उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि महापर्व 2024 के उपलक्ष्य में कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों के संबंध में अपरान्ह् 03 बजे प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, ए.डी.एम अनुकूल जैन, ए.एस.पी. गुरुप्रसाद पाराशर, जयंत राठौर, अपर कलेक्टर एवं प्रशासक संदीप सोनी, उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त आशीष पाठक, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा गुरु, पुरोहित समिति अध्यक्ष पं.अशोक शर्मा के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी सम्मिलित थे।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर में शिवनवरात्रि पर्व 29 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक होकर महाशिवरात्रि पर्व दिनांक 08 मार्च 2024 को मनाया जावेगा। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक भगवान श्री महाकालेश्वर जी का विशेष पूजन किया जावेगा। संध्याकाल में भगवान श्री महाकालेश्वर जी को वस्त्र धारण कराए जाकर प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किया जायेगा। जिसमें भक्तों को प्रतिदिन सायंकाल भगवान श्री महाकालेश्वर के विभिन्न स्वरूपों (विग्रहों) के दर्शन होंगे।
बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था लगभग गत वर्ष की भांति ही रहेगी। व्यवस्थाओं में परिवर्तन का निर्णय स्थल निरीक्षण के उपरान्त ही लिया जाएगा।
बैठक में श्रद्धालुओं की प्रवेश तथा निर्गम व्यवस्था, भस्मार्ती में श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधी व्यवस्था, पुजारी/पुरोहित/साधु-संतों/मीडिया कर्मियों की प्रवेश व्यवस्था, श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उज्जैन शहर में चारो ओर से आने वाले मार्गो के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाना है।
जिसमें कर्कराज पार्किंग (समस्त वाहनो के लिए), कलोता समाज धर्मशाला (दुपहिया/प्रशानिक वाहनो हेतु), इंदौर रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रूद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर पार्किंग व्यवस्था (शनि मंदिर), शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय तिराहे पर हाउसिंग बोर्ड का मैदान, हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार, मन्नत गार्डन की ओर प्रस्तावित है।
देवास, मक्सी, आगर रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था शासकीय इंजिनीयरिंग महाविद्यालय का मैदान, प्रशांति धाम पार्किंग, बडऩगर, नागदा रोड़ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मुल्लापुरा पार्किंग (धान उपार्जन केन्द्र), कार्तिक मेला मैदान पार्किंग, आदिनाथ जैन पार्किंग (बडऩगर रोड़), उदासिन अखाड़ा/निर्मोही अखाड़ा (बडऩगर रोड़) की ओर की जाना प्रस्तावित हैं।
सुलभ दर्शन व्यवस्था
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं के सरल-सुलभ दर्शन की प्रस्तावित व्यवस्था में श्रद्धालु नृसिंह घाट तिराहे पर स्थित गंगौत्री गार्डन से मंदिर में प्रवेश हेतु द्वार निर्धारित किया जाना है। आगंतुक समस्त श्रद्धालु उक्त द्वार से प्रवेश कर – चारधाम मंदिर पानी की टंकी वाले मार्ग से – त्रिवेणी संग्रहालय की ओर – त्रिवेणी संग्रहालय – नंदी मण्डपम् – महाकाल महालोक – मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसेलिटी सेंटर-01 – नवीन टनल – कार्तिक मण्डपम् – गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन उपरांत द्वार नंबर 10 तथा आपातकालीन निर्गम द्वार – बड़ा गणेश मंदिर – बड़ा गणेश मंदिर से दाहिनी ओर पुराने अन्नक्षेत्र से हरसिद्ध पाल – हरसिद्धि चैराहा – झालरिया मठ के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।
चिकित्सा सुविधा
महाशिवरात्रि पर्व पर आगन्तुक श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार की सुविधा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। उक्त व्यवस्था हेतु चयनित स्थानों पर डॉक्टर्स, कम्पाउंडर्स एवं पेरामेडिकल स्टॉफ को मय औषधियों के साथ पाबंद किया जाता है, साथ ही चयनित स्थानों पर एम्बुलेंस इत्यादि खड़ी रखी जाती हैं। उक्त सम्पूर्ण व्यवस्थाएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से की जाएगी।
महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस हेतु मन्दिर परिसर एवं श्री महाकाल महालोक के आस-पास एवं बाहर समुचित साफ-सफाई कराने की व्यवस्था स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा की जाएगी।
आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा अस्थाई रूप से मंदिर परिक्षेत्र के चारो ओर चयनित स्थानों पर पूछताछ एवं खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाऐगें। उक्त स्थापित पूछताछ एवं खोया-पाया केन्द्र के संचालन की व्यवस्था जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाईड द्वारा की जाएगी।
आगन्तुक श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए, उन्हें कतारबद्ध दर्शन कराये जाने हेतु निर्धारित मार्ग पर पर्याप्त बेरिकेटिंग की जाना है। इस हेतु मंदिर परिसर तथा मंदिर परिक्षेत्र के आस-पास पर्याप्त मात्रा में मजबूत बेरिकेटिंग कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भ/प) द्वारा की जाएगी।
महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलित शौचालय की व्यवस्था की जाना है। इस हेतु 07 मार्च 2024 की सायं 04 बजे से 09 मार्च 2024 की सायं 05:00 बजे तक मंदिर परिक्षेत्र के आस-पास चलित शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा की जावेगी।
महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की जाती है, जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं के मंदिर आगमन वाले मार्ग पर चयनित स्थानों पर पानी की नाद इत्यादि रखी जाकर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जाती है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाह्य परिक्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नगर पालिक निगम उज्जैन के माध्यम से पीने के पानी के टेंकर चयनित स्थानों पर खड़े किए जाते है। श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या एवं पानी की अत्यधिक खपत को दृष्टिगत रखते हुए जल प्रदाय निरन्तर बनाये रखने की व्यवस्था सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा की जाएगी।
आगन्तुक श्रद्धालु सरलता से अपने पदवेश व्यवस्थित रूप से रख कर दर्शन उपरांत पुन: सरलता से प्राप्त कर सके, इस हेतु पूर्व वर्षानुसार चिन्हित निर्धारित स्थानों पर अस्थाई जूता स्टेण्ड का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण उज्जैन के माध्यम से किया जाना हैं।
आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा अस्थाई रूप से मंदिर परिक्षेत्र के चारो ओर चयनित स्थानों पर आउट डोर एल.ई.डी. स्थापित की जाती है, साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सी.सी.टी.व्ही. कैमरे भी लगाए जाकर कंट्रोल रूम से सतत् निगरानी की जावेगी।
अस्थाई फायर स्टेशन
महाशिवरात्रि पर्व 2024 के उपलक्ष्य पर सम्पूर्ण मंदिर आंतरिक एवं एवं बाह्य परिक्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में फ्लेक्स एवं दिशा सूचक बोर्ड की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की जावेगी। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए चयनित स्थानों पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा अस्थाई फायर स्टेशन स्थापित किए जाना है।
भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु पधारे आगन्तुक श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए दर्शन व्यवस्था के कुशल संचालन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता रहेगी। 07 मार्च 2024 से 09 मार्च 2024 तक श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिफ्ट अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन के माध्यम से की जाएगी।
आगन्तुक दर्शनार्थियों को शीघ्र दर्शन सुविधा एवं लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर शीघ्र दर्शन टिकट काउण्टर एवं लड्डू प्रसाद काउण्टर स्थापित किये जायेगे। उक्त काउंटरों से श्रद्धालु सरलता से कतारबद्ध होकर प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे।
महाशिवरात्रि पर्व पर निर्बाध एवं निरन्तर विद्युत आपूर्ति की जाने एवं विद्युत व्यवस्था के लिये पर्याप्त कर्मचारी लगाने की व्यवस्था अधीक्षण यंत्री (शहर), मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि., उज्जैन द्वारा की जाएगी।