श्री महाकालेश्वर मंदिर में बैंगलुरू के भक्त द्वारा रजत आभूषण के साथ 1 लाख 51 हजार रुपये दान में प्राप्त

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कर्नाटक के बैंगलुरू से पधारे श्री सूर्यकांत नागमरपल्ली द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं पूर्व समिति सदस्य पं.राजेश शर्मा की प्रेरणा से 01 नग चांदी का मुकुट, 2 नग चांदी के नागधारी कुंडल भगवान श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया गया। जिसका कुल वजन 3 किलो 756 ग्राम है। श्री नागमरपल्ली द्वारा रुपये 01 लाख 51 हज़ार का नगद राशि भी दान की गई।

जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर दानदाता का सम्मान किया गया व विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं। समय-समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।

Next Post

जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में शाम 3.30 बजे तक बैठी रही एनक्यूएएस टीम

Thu Feb 15 , 2024
इसके बाद निकली चरक अस्पताल के निरीक्षण पर, रात तक डटी रही टीम उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस (एनक्यूएएस) की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को सबसे पहले जिला अस्पताल का दौरा किया। यहां पर इमरजेंसी कक्ष में काफी समय निरीक्षण के बाद टीम के सदस्य सीधे चरक अस्पताल पहुंचे। […]

Breaking News