आरएमओ आफिस का चार्ज सीएस स्टोर ऑपरेटर श्रीवास्तव को मिलने की संभावना

आज लेंगे चार्ज, चरक अस्पताल के दिव्यांग कर्मचारी ने चार्ज लेने से किया इंकार

उज्जैन, अग्निपथ। मेडिकल बोर्ड की राशि वर्षों तक अपने पास रखने के चलते आरएमओ आफिस के स्टीवर्ट के तबादले के बाद, आज से नये कर्मचारी को यहां का चार्ज सौंपे जाने की संभावना है। उसका नाम लगभग फायनल कर दिया गया है। यहीं पर एक दिव्यांग कर्मचारी को इसके पूर्व पदस्थ करने के लिये नाम फायनल किया गया था। लेकिन कर्मचारी द्वारा यहां पर काम करने से मना करने पर सिविल सर्जन स्टोर के डाटा एंट्री ऑपरेटर का नाम लगभग फायनल कर दिया गया है।

आरएमओ आफिस के स्टीवर्ट और फार्मासिस्ट ग्रेड 2 (संविदा) जयसिंह को मेडिकल बोर्ड की राशि 3 वर्ष से अधिक समय तक अपने पास रखने पर सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने शोकाज नोटिस देने के बाद उनका तबादला आरएमओ आफिस से चरक अस्पताल के स्टोर में बुधवार को कर दिया था। बाबू राकेश मालवीय द्वारा आरएमओ आफिस में कार्य करने और यहां से चरक अस्पताल के नेत्र विभाग में सहायक नेत्रपाल के पद पर पदस्थ करने के आवेदन पेश करने के बाद यहां पर दोनों ही पद एक तरह से खाली हो गये हैं।

ऐसे में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. वर्मा द्वारा सीएस स्टोर में डाटा एंट्री के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी जितेन्द्र श्रीवास्तव को बुलाकर उनको चार्ज लेने के निर्देश प्रदान किये हैं। संभवत: आज शुक्रवार को उनके द्वारा यहां का चार्ज ले लिया जायेगा। ज्ञात रहे कि ऑपरेटर श्रीवास्तव पूर्व में सीएमएचओ स्टोर में भी कार्य कर चुके हैं।

दिव्यांग कर्मचारी ने चार्ज लेने से किया इंकार

आरएमओ आफिस का चार्ज लेने के लिये सबसे पहले चरक अस्पताल स्थित सीएमएचओ आफिस के दिव्यांग कर्मचारी प्रवीण मकवाना का नाम फायनल किया गया था। लेकिन उनके द्वारा यहां पर कार्य करने से इंकार करने के बाद दूसरे नंबर पर जितेन्द्र श्रीवास्तव का नाम फायनल किया गया है। ज्ञात रहे कि आरएमओ आफिस में बाबू का कार्य करने के लिये डाटा एंट्री आपरेटर की योग्यता होना आवश्यक है।

बाबू को तबादले का इंतजार

आरएमओ आफिस के बाबू राकेश मालवीय का नाम भी इस प्रकरण में घसीटने के बाद उन्होंने बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. वर्मा के समक्ष तबादला संबंधी आवेदन सौंपा था। इसके पूर्व इनके द्वारा इस मामले से पूर्व 6 जनवरी 2024 को भी बाबू मालवीय द्वारा सिविल सर्जन से चरक अस्पताल के नेत्र विभाग में पदस्थ करने के लिये आवेदन पेश किया गया था। लेकिन इसको अमान्य कर दिया गया था।

ज्ञात रहे कि बाबू मालवीय अक्टूबर-2018 से जनवरी-2022 तक इंदौर में ट्रेनिंग पर गये हृुए थे। वहां से रिलीव होने के बाद जेडी आफिस उज्जैन से उनकी पदस्थापना नेत्र सहायक के रूप में चरक अस्पताल स्थित नेत्र विभाग में की गई थी। लेकिन सिविल सर्जन द्वारा उनके अनुभव को देखते हुए आरएमओ आफिस में पदस्थ कर दिया गया था। फिलहाल उनका आरएमओ आफिस से तबादला नहीं किया गया है।

Next Post

इंदौर की युवती के साथ उज्जैन की होटल में दुष्कर्म

Thu Feb 15 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर की रहने वाली युवती के साथ महाकाल क्षेत्र की होटल में हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गुरूवार को प्रकरण दर्ज किया। देर शाम आरोपी को हिरासत में लिये जाने की खबर भी सामने आई। युवक सीहोर का रहने वाला है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया […]