उज्जैन के नये पुलिस अधीक्षक होंगे प्रदीप शर्मा

उज्जैन, अग्निपथ। म.प्र. शासन गृह विभाग द्वारा उज्जैन पुलिस अधीक्षक की कमान प्रदीप शर्मा को सौंपी गई है। बुधवार रात 12 आईपीएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये थे। नवागत पुलिस अधीक्षक एक-दो दिन में अपना कार्यभार संभालने के पहुंच सकते है।

भोपाल वल्लभ भवन गृह विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश के 12 आईपीएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये है। जिसमें उज्जैन डीआईजी अनिलसिंह कुशवाह को जबलपुर पुलिस महानिरीक्षक और एसपी सचिन शर्मा को अतिरिक्त आवासीय आयुक्त म.प्र. भवन नईदिल्ली की कमान सौंपी गई है। एसपी सचिन शर्मा के स्थान पर नवागत पुलिस अधीक्षक 2014 बेच के आईपीएस प्रदीप शर्मा को बनाया गया है। दतिया एसपी रहे प्रदीप शर्मा एक-दो दिन में उज्जैन पहुंचेगें और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर अपना पदभार ग्रहण करेगें। उन्हे एसपी सचिन शर्मा द्वारा कार्यभार सौंपा जाएगा।

Next Post

हे महाकाल यह कैसी व्यवस्था है : 24 घंटों से शिप्रा में मिल रहा गंदा पानी कोई रोकने वाला नहीं

Thu Feb 15 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ (राजेश रावत)। कान्ह नदी का गंदा पानी एक बार फिर से शिप्रा मे मिल रहा है। 24 घंटों से मिल रहे इस दूषित पानी को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के पास कोई तरीका नहीं है। यानी उज्जैन शहर और देश भर से आने वाले भक्तों को […]