भूखी माता क्षेत्र में पीएचई की क्षतिग्रस्त लाईन को ठीक किया स्थानीय ठेकेदार के क्लाप लगाकर
उज्जैन, अग्निपथ। भूखीमाता क्षेत्र में करीब 12 दिन पहले पीएचई की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसे नगर निगम के 15 से ज्यादा कर्मचारियों ने दिन रात काम करके 12 दिन में ठीक करके पूरे शहर को एक साथ पानी सप्लाई करने की स्थिति में ला दिया है। इससे जलसंकट जैसी स्थिति नहीं बन पाई है। यह कहना है पीएचई विभाग के प्रभारी प्रकाश शर्मा का।
उन्होंने बताया कि पीएचई की क्षतिग्रस्त लाइन पर जो भी खर्च आयौ है उसका भुगतान जलसंसाधन विभाग को देना है। इस संबंध में पहले दिन में ही कलेक्टर से बात हो गई थी। साथ ही किसान को मुआवजा देने के संबंध में भी कलेक्टर को अवगत करा दिया गया था।
शर्मा का कहना है कि लाइन जोडऩे के लिए स्थानीय ठेकेदार से क्ला प बनवाए गए हैं और उनके माध्यम से लाइन को जोड़ा गया है। यह बेहद कठिन काम होता है इसलिए सर्तकता से साथ काम कराया गया है। प्रतिदिन काम की मॉनीटरिंग की गई। शर्मा का कहना कि धरातल पर काम करना बेहद कठिन काम है। कर्मचारी और अधिकारी लगातार काम में जुटे हुए थे। इसी का नतीजा है कि आठ क्लाप लगाए जा रहे हैं। गुरुवार तक साथ क्ला प लगाए जा चुके हैं। अब एक क्ला प शुक्रवार तक लगा दिया जाएगा।
वहीं इंजीनियर राजीव शुक्ला का कहना है कि बैंड का मतलब लाइन को मोडकर लाना होता है। टर्न पर दो पाइप को जोडऩे के लिए बैंड का इस्तेमाल किया जाता है। पीएचई ने लाइन को घुमाकर क्लाप और कफलर से जोड़ दिया है। इससे लीकेंज की संभावना कम हो गई है। हमने कोशिश की है कि किसी तरह का लीकेज न हो।
800 एमएम की पाइप लाइन से होगा जल प्रदाय
भूखी माता क्षेत्र में कान्ह डायवर्सन लाइन फूटने से गंभीर इंटेक से गऊघाट जल यंत्रालय तक 800 एमएम पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका संधारण कार्य पूर्ण हो चुका है आज से पूर्व की भांति शहर में प्रतिदिन जल प्रदाय किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल एवं जलकार्य प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा द्वारा शहर की जल प्रदाय व्यवस्था एवं भूखी माता क्षेत्र पाईल लाईन सुधार कार्य के संबंध में पीएचई अधिकारियों से चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि भूखी माता क्षेत्र में पाइप लाइन का संधारण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। महापौर मुकेश टटवाल ने पीएचई के अधिकारियों को प्रतिदिन पेयजल सप्लाई के लिए निर्देशित किया गया।