कर वसूली के लिए निगम ने कमर कसी

एमआईसी में निगम बजट फाइनल, सभी 54 वार्डों में आरओ वाटर सिस्टम लगाने की योजना

उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट पर महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट का सूक्ष्मता से परिक्षण करते हुए बिन्दुवार चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया जा कर अंतिम रूप दिया गया। बजट में शहर विकास के साथ ही नागरिक हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।

शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट, आय एवं व्यय पर चर्चा की गई एवं नवीन मद जोडऩे अनुशंसा की गई। प्रस्तावित बजट को अब महापौर द्वारा निगम परिषद की ओर स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। बैठक में निगम आयुक्त आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, प्र्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, जितेन्द्र कुवाल, अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, सुगन बाबूलाल वाघेला, अपर आयुक्त वित्त दिनेश चौरसिया, उपायुक्तगण, सहायक आयुक्तगण, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बजट में इन मामलों पर बनी सहमति

  • संपत्तिकर वसूली को बढ़ाने के लिए रेसिडेंशियल को कमर्शियल के रूप में उपयोग करने वाले भवन स्वामी से कमर्शियल टैक्स वसूलने की तैयारी।
  • पेयजल लाइन में मीटर लगाकर पानी की खपत का आकलन कर उसी के मुताबिक बिल वसूलने की तैयारी।
  • देवास गेट बस स्टेण्ड का कायाकल्प करने की योजना।
  • महिलाओं की सुविधाओं के लिए शहर में महिला सुविधाघर बनाने पर सहमति।

Next Post

जिला अस्पताल के शौचालयों की उखड़ी टाइल्स गंदगी देखकर एनक्यूएएस टीम हुई नाखुश

Fri Feb 16 , 2024
चरक अस्पताल का दोबारा निरीक्षण किया, शाम को क्लोसिंग बैठक ली उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस (एनक्यूएएस) की दो सदस्यीय टीम ने अपने दो दिवसीय दौरे में शुक्रवार को जिला और चरक अस्पताल दोनों का ही फिर से निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के शौचालयों की हालत खराब देखकर टीम के […]