जिला अस्पताल के शौचालयों की उखड़ी टाइल्स गंदगी देखकर एनक्यूएएस टीम हुई नाखुश

चरक अस्पताल का दोबारा निरीक्षण किया, शाम को क्लोसिंग बैठक ली

उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस (एनक्यूएएस) की दो सदस्यीय टीम ने अपने दो दिवसीय दौरे में शुक्रवार को जिला और चरक अस्पताल दोनों का ही फिर से निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के शौचालयों की हालत खराब देखकर टीम के सदस्य नाखुश भी दिखे। शाम को चरक अस्पताल में क्लोसिंग बैठक आयोजित की गई।

अपने दो दिवसीय दौरे में एनक्यूएएस की टीम के डॉ. संदीप शर्मा और डॉ. श्रीमती स्नेहल वर्मा ने गुरुवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया था। टीम के सदस्यों ने इमरजेंसी कक्ष के सामने स्थित क पांडर कक्ष में बनाये गये 5 बेड की मानिटरिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया था। टीम के सदस्य करीब 3 घंटे तक यहां पर रहे। इसके बाद टीम सदस्य चरक अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी, वार्ड, लेबर रूम, स्टोर, सेकंड और फोर्थ लोर का निरीक्षण किया।

फर्श पर उखड़ी टाइल्स, गंदगी देखकर नाखुश हुए

शुक्रवार को टीम के सदस्य जिला अस्पताल निरीक्षण के लिये पहु़ंचे। यहां पर उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया। टीम ने सुविधाघरों का निरीक्षण किया तो यहां पर उनको फर्श की टाइल्स उखड़ी मिलीं और चहूंओर गंदगी का आलम मिला। इसको देखकर टीम के सदस्य नाखुश नजर आये। बाद में टीम के सदस्य फिर से चरक अस्पताल पहुंचे।

यहां पर उन्होंने एसएनसीयू, पिडियाट्रिक ओपीडी, लैब, ब्लड बैंक और मनोरंजन कक्ष का भी निरीक्षण किया। क्लोसिंग बैठक शाम को चरक अस्पताल में ही रखी गई, जिसमें टीम के सदस्यों ने दोनों की अस्पतालों की कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया।

Next Post

बोलेरो में देशी शराब भरकर बेचने निकला था युवक

Fri Feb 16 , 2024
पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, 7 पेटी बरामद उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर बोलेरो से शराब बेचने की सूचना पर मिलने पर पुलिस पहुंची तो युवक बोलेरो छोडक़र भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली। बोलेरो से 7 पेटी बोलेरो शराब की बरामद हुई है। पंवासा थाना प्रभारी […]