पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, 7 पेटी बरामद
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर बोलेरो से शराब बेचने की सूचना पर मिलने पर पुलिस पहुंची तो युवक बोलेरो छोडक़र भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली। बोलेरो से 7 पेटी बोलेरो शराब की बरामद हुई है।
पंवासा थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 65 सी 2876 में शराब भरकर एक युवक मक्सीरोड पर बेचने का काम कर रहा है। जिसकी धरपकड़ के लिये टीम को रवाना किया। श्री सिंथेटिक्स चौराहा पहुंचने पर युवक ने पुलिस को देख दौड़ लगा दी। उसका पीछा किया और कुछ दूरी बने बने आश्रम के पास से पकड़ा।
पूछताछ करने पर उसने नाम नारायण व्यास निवासी घासमंडी चौराहा होना बताया। उसकी बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें देशी शराब की सात पेटी बरामद हुई। बोलेरो जप्त कर उसे थाने लाया गया। जहां पूछताछ में आया कि वह शहर में शराब दुकानों से पीने के नाम पर शराब खरीदता है और फिर बोलेरो से मक्सीरोड और आसपास के क्षेत्र में नशा करने वालों को ज्यादा दाम में बेचकर मुनाफा कमाने का काम करता है।
पुलिस ने उससे बोलेरो और शराब लायसेंस का दस्तावेज मांगा, जो नहीं होना पाया गया। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी खोवाल के अनुसार बरामद शराब की कीमत 25 हजार होना सामने आई। आरोपी को गिर तार करने में एसआई मितेश मिठौरे, एएसआई रोहित कुमार, आरक्षक कालीचरण, अविनाश भारद्वाज, विरेन्द्र जाट की भूमिका रही है।