पानी गरम करने की रॉड से वृद्धा को लगा करंट, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। पानी गरम करने के दौरान वृद्धा को करंट लग गया। परिजन कमरे में पहुंचे तो जमीन पर पड़ी मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना के समय घर पर कोई नहीं था।

माधवनगर पुलिस ने बताया कि कंचनपुरा में रहने वाली मनोरमा पति कांता प्रसाद (80) अपने पुत्र के साथ रहती है। सुबह पुत्र काम से बाहर गया था, वृद्धा ने पानी गरम करने के लिये इलेक्ट्रिक राड लगाई और बाल्टी में डालते समय करंट की चपेट में आ गई। पुत्र कुछ देर बाद घर लौटा तो मां को जमीन पर पडा पाया।

समीप पानी गरम करने की रॉड इलेक्ट्रिक स्वीच में लगी थी। उन्हे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पातल लाया गया। बताया जा रहा है कि वृद्ध घर पर बेटे के साथ अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य शहर से बाहर गये हुए थे।

बस स्टेंड परिसर से मिली लाश

देवासगेट थाना क्षेत्र के बस स्टेंड से बीती शाम एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त जितेन्द्र पिता विनायक सावेरकर (48) निवासी सांवेर के रूप में हुई। परिजन सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंच गये थे। परिजनों ने बताया कि देव-दर्शन का बोलकर निकले थे। पुलिस ने हार्ट अटैक की संभावना जताई है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक पंडिताई का काम करता था।

Next Post

गांजा तस्कर को किया 2 वर्ष के कारावास व अर्थदंड से दंडित

Fri Feb 16 , 2024
शाजापुर, अग्निपथ। आगर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 1 किलो 197 ग्राम गांजा जब्त किया था। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी रोहित उर्फ अंकित पिता बाबूलाल निवासी छावनी मार्केट मोहल्ला को दोषी पाते हुए 2 वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड […]