नए एसपी प्रदीप शर्मा ने पदभार ग्रहण के पहले किये महाकाल दर्शन

उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार सुबह नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने उज्जैन शहर एसपी का चार्ज लेने से पहले श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा द्वारा उनका स्वागत- सम्मान किया गया।

बुधवार देर रात को मध्यप्रदेश शासन ने 12 आईपीएस अधिकारियो के ट्रांसफर किए थे। इनमें उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त के पद पर भेजा गया वहीं उज्जैन शहर की कमान दतिया में एसपी रहे प्रदीप शर्मा को दी गई थी। शनिवार को सुबह नवागत एसपी प्रदीप शर्मा ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन एसपी का चार्ज लिया।

दर्शन के बाद एसपी श्री शर्मा ने कहा कि भगवान श्री गणेश, भगवान श्री महाकाल का आशीर्वाद लेकर आज ज्वाइन कर रहा हूं। महाशिवरात्रि को लेकर होने वाली बैठक महाकाल मंदिर में की जाएगी। इसके बाद शहर का भ्रमण करूँगा।

भगवान महाकाल को पौने तीन लाख रुपए का रजत मुकुट दान

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को राजस्थान भीलवाड़ा से आये भक्त ने रजत मुकुट दान किया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में राजस्थान से अपने परिवार के साथ आए भक्त धीरज रमानी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु व पं. यश पुजारी की प्रेरणा से चांदी का मुकुट भगवान महाकालेश्वर को अर्पित किया गया।

जिसका कुल वजन 3 किलो 756 ग्राम है और कीमत करीब पौने तीन लाख रुपए कीमत बताई गई है। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर दानदाता का सम्मान किया गया व विधिवत रसीद प्रदान की गई।

Next Post

कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबर पर उज्जैन के कांग्रेसियों की नजर

Sat Feb 17 , 2024
खास समर्थक महेश परमार बोले-मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेस में ही रहकर तिरंगे के साथ विदा होऊंगा उज्जैन, अग्निपथ। कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों के बीच उज्जैन के कांग्रेसी नेताओं में भी हलचल मच गई कमलनाथ के समर्थकों ने जहां चुप्पी साथ लिए वही अन्य नेताओं का कहना […]