कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबर पर उज्जैन के कांग्रेसियों की नजर

खास समर्थक महेश परमार बोले-मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेस में ही रहकर तिरंगे के साथ विदा होऊंगा

उज्जैन, अग्निपथ। कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों के बीच उज्जैन के कांग्रेसी नेताओं में भी हलचल मच गई कमलनाथ के समर्थकों ने जहां चुप्पी साथ लिए वही अन्य नेताओं का कहना है कि वह घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया को कमलनाथ समर्थक माना जाता है उन्होंने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. वह इस मामले में खामोश है। कांग्रेस पार्षद माया राजेश त्रिवेदी का कहना है कि ना तो उनकी कमल नाथ से बात हुई हो और न ही संगठन ने उनसे इस संबंध में कुछ कहा है इसलिए वह घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं, आने वाले समय में स्थिति साफ हो पाएगी। तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार का कहना है कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में रहते हुए तिरंगे के साथ विदा होंगे वह न कांग्रेस छोड़ रहे हैं ना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को।

शहर कांग्रेस के संगठन मंत्री अजय राठौर का कहना है कि वह कांग्रेस में है और कांग्रेस में रहेंगे। आधार संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जोडक़र संगठन को मजबूत करेंगे उनके साथ सभी नेता जुड़े हुए हैं वह कांग्रेस में ही रहेंगे।

कांग्रेस नेता अशोक भाटी का कहना है कि कमलनाथ जी को लेकर अफवाहें चल रही है उनके नेता कांग्रेस में है इसलिए वह भी कांग्रेस में ही हैं। पूर्व विधायक और उज्जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बटुक शंकर जोशी का कहना है कि कमलनाथ जी उनके पारिवारिक नेता है और वह उनसे जुड़े हुए हैं परंतु सैद्धांतिक रूप से कांग्रेस को वह नहीं छोड़ रहे हैं वे कांग्रेस में ही रहेंगे। प्रतिपक्ष के नेता रवि राय का कहना है कि वे कांग्रेस से हैं और कांग्रेस में ही ही रहेंगे।

Next Post

व्यापारी बोले-ई मंडी की प्रक्रिया अधूरी पूरी करें तब करेंगे काम

Sat Feb 17 , 2024
एक घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में व्यापारियों ने दिए सुझाव उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में ई मंडी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है परंतु इसकी खामियों के चलते व्यापारियों ने इस पर काम करने से इनकार कर दिया उनका कहना है कि गड़बडिय़ों को दूर करें इसके […]