शाजापुर हाईवे पर फिर हुआ हादसा अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो की मौत

हादसे में चार लोग हुए घायल

शाजापुर, अग्निपथ। एनएच-52 पर सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक कार में सवार 6 लोग शादी समारोह में जा रहे थे। तभी वे एबी रोड पर ग्राम जलालपुरा जोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सभी 6 लोग घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है। जब झांसी निवासी रविंद्र सोनी अपने परिजनों के साथ कार (एमपी 07-सीजी-8875) में सवार होकर इंदौर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच शनिवार को सुबह मक्सी बाईपास पर कार असंतुलित होकर पलट गई।

कार पलटने से उसमें सवार रविंद्र सोनी और निर्मला सोनी की मौत हो गई। जबकि कार में सवार वैष्णवी (13), यासना (16), सोमिया (20) और टोना (19) घायल हुए हैं। इनमें से याचना की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार कर रही है। वहीं पुलिस घायलों और मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

परिजनों को लौटाई लाखों की रकम

हादसे का शिकार परिवार झांसी से इंदौर शादी में शामिल होने जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। परिवार के पास कपड़ों व अन्य जरूरी सामान के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण भी थे। इस बात की जानकारी पुलिस को उस समय लगी जब उन्होंने वाहन की जांच की, जिसमें से बैग निकले जिसमें कपड़ों के साथ लाखों की रकम भी थी। जिसे पुलिस ने सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों को सौेंप दिए।

बायपास बनने के बाद भी नहीं थम रहे हादसे

लंबे समय से जिलेवासी बायपास बनने का इंतजार कर रहे थे। उम्मीद थी कि बायपास बनने के बाद हादसों में कमी आएगी। बायपास भी बन चुका है जिसे काफी समय हो चुका है, लेकिन हादसों के हालात वही के वही हैं। जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो कई लोग आज भी उन हादसों का खामियाजा भुगत रहे हैं। मक्सी टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि यही परिवार शादी करवा रहा था जिनके पास शादी के लिए जरूरी सामान था जिसमें सोने-चांदी के आभूषण भी थे। जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

Next Post

माध्यमिक शिक्षक कमल गुर्जर निलंबित

Sat Feb 17 , 2024
नलखेड़ा, अग्निपथ। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रमा नहाटे द्वारा शासकीय पद मर्यादा के विरूद्ध अमर्यादित व्यवहार करने पर प्रभारी प्राचार्य, शासकीय हाईस्कूल गोयल विकासखण्ड नलखेड़ा (मूल पद माध्यमिक शिक्षक) कमल गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेशानुसार कार्यालय माध्यमिक शिक्षक कमल गुर्जर ने 10 फरवरी […]
निलंबित, suspend, निलंबन