शादी करने के लिए राजस्थान से आकर लडक़ी ने दिया धरना

सुसनेर, अग्निपथ। पहले हिंदी फिल्मों में लडक़े लडक़ी के प्यार और फिर शादी के बाद गाना फिल्माया जाता था कि दुल्हन तो जाएगी, दूल्हे राजा के साथ… परन्तु जनपद पंचायत सुसनेर के ग्राम मोड़ी में राजस्थान की एक लडक़ी ने आकर डेरा डालकर इस गाने के बोल को बिल्कुल उल्टा कर दिया है। यानी कि दूल्हा तो जाएगा दुल्हन रानी के साथ।

हम बात कर रहे ग्राम मोड़ी में राजस्थान के झालावाड़ से आई एक युवती की। युवती ने अकेली आकर करीब चार दिनों से लडक़े के घर के सामने डेरा डाल रखा है और लडक़े से शादी के लिए जिद पर अड़ी हुई है। सुसनेर जनपद के ग्राम मोड़ी में यह नए प्यार के इजहार का मामला आया है जब वेलेंटाइन डे के दिन ग्राम के बालचन्द पंवार के घर उक्त युवती पहुँची और उनके बेटे के साथ शादी की जिद करने लगी। लडक़े के पिता और घरवालों ने युवती को समझाया परन्तु वह अपनी जिद पर अड़ी हुई है।

थक हार कर तीनों दिनों बाद युवती की शादी करने की जिद से परेशान होकर युवक और उसके पिता बालचंद पंवार ने सुसनेर आकर पुलिस की मदद की गुहार की। परन्तु युवक एवं उसके पिता के सुसनेर पुलिस में शिकायती आवेदन देने के बावजूद युवती अपनी जिद पर जस की तस अड़ी हुई है।

सुसनेर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि सुसनेर थाने के ग्राम मोड़ी निवासी बालचन्द पंवार अपने लडक़े आकाश पंवार के विवाह के लिए 2 वर्ष पूर्व झालावाड़ निवासी उक्त लडक़ी को देखने उसके घर पर गए थे। परन्तु किसी कारणवश रिश्ते की बात नही बनी। परन्तु उसके बावजूद झालावाड़ निवासी उक्त युवती तब से ही फ़ोन पर आकाश को परेशान कर रही है। ओर जबर्दस्ती शादी के लिए दबाव बना रही थी।

परन्तु 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन उक्त युवती ग्राम मोड़ी में आकाश के घर आ धमकी ओर पूरी दुनिया के युवक युवती की तरह अपने एक तरफा प्यार का इजहार कर शादी की जिद आकाश और उसके घर वालो से करने लगी। अब लडक़ी ने लडक़े आकाश और उसके घर वालो को तीन दिन का समय दिया है ओर धमकी दी है कि शादी के लिए हां कर दे वर्ना वो आत्महत्या कर लेगी।

थाने पर शिकायत के बाद फिर घर पहुँची युवती

राजस्थान के झालावाड़ की युवती के जबरन अपने घर मे घुसकर शादी का दबाव बनाने पर ग्राम मोड़ी के बालचन्द पंवार ओर युवक आकाश पंवार ने डायल 100 पर कॉल करके इसकी वाकये की सूचना दी। जिस पर युवती को सुसनेर थाने भेजा गया। परंतु गुरुवार की देर शाम थाने से बाहर आकर युवती फिर ग्राम मोड़ी पहुंचकर आकाश पर फिर से शादी का दबाव बनाने लगी। जिस पर आकाश एवं उसके परिवार वालों ने पहले सुसनेर थाने में आवेदन दिया फिर वो जिला मुख्यालय आगर पहुँचकर जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने पहुँचे।

पुलिस ने पहले तो इसे पारिवारिक मामला समझकर रफा दफा करने की कोशिश भी की। परन्तु युवती के टस से मस नही होने और शादी का पूरी गम्भीरता से दबाव बनाने पर कार्यवाही की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है।

युवती के पिता भी बोले शादी करो नहीं तो जेल जाओ

युवती की अपने गांव में अपने घर मे घुसकर शादी का दबाव बनाने पर युवक आकाश एवं उसके पिता ने इसकी जानकारी झालावाड़ में फोन पर युवती के पिता को दी। जिस पर युवती के पिता भी आकाश और उसके घर वालों से बोले कि हां शादी करो उससे या जेल जाओ। लडक़ी के पिता ने भी लडक़ी को समझाने की बजाय आकाश के पिता को शादी नहीं करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। पुलिस ने फिलहाल युवती को समझा बुझाकर उसके घर झालावाड़ रवाना कर दिया।

Next Post

शाजापुर हाईवे पर फिर हुआ हादसा अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो की मौत

Sat Feb 17 , 2024
हादसे में चार लोग हुए घायल शाजापुर, अग्निपथ। एनएच-52 पर सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक कार में सवार 6 लोग शादी समारोह में जा रहे थे। तभी वे एबी रोड पर ग्राम जलालपुरा जोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सभी 6 लोग […]