नोटों का झांसा देकर वृद्धा से कान के टॉप्स लेकर भागे बदमाश

उज्जैन, अग्निपथ। पैदल जा रही वृद्धा को नोटों का झांसा देकर 2 बदमाशों ने कान के टॉप्स ठग लिये। वृद्धा ने नोटों की गड्डी को खोला तो उसमें कांच भरे होना सामने आये। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि हीरा मिल की चाल में रहने वाली धापूबाई पति अमृतलाल (55) दोपहर में पैदल खरीददारी के लिये फ्रीगंज पहुंची थी। जैन कचोरी-समोसा दुकान के सामने एक युवक ने उन्हे रोका और बातों में उलझाकर नोट की गड्डी दिखाई।

युवक का दूसरा साथी ाी आ गया और कहा कि डेढ़ लाख रूपये है। जिसे चोरी कर लाए है। उन्हे बाहर जाना है, यह नोट रख ले और ग्यारंटी के तौर पर हमें कुछ दे, धापूबाई समझ नहीं पाई और नोट देखकर लालच में आ गई। नोट एक कागज जैसे कपड़े में बंधे थे और ऊपर 500 रूपये दिखाई दे रहे थे।

उसने ग्यारंटी के तौर पर कुछ नहीं होने की बात कहीं तो युवक ने कान के टॉप्स देने को कहा। लालच में फंसी वृद्धा ने अपने टॉप्स उन्हे दे दिये। दोनों युवक नोट की गड्डी थमाकर मौके से भाग निकले। कुछ दूरी पर जाने के बाद धापूबाई ने नोट की गड्डी देखी तो उसमें कागज भरे होना सामने आये। अपने साथ धोखाधड़ी होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच के लिये पहुंची लेकिन युवको का पता नहीं चल पाया।

आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें दोनों युवक दिखाई दिये है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाश युवको की पहचान के प्रयास शुरू किये है। दो सप्ताह पहले भी 2 बदमाशों ने पुलिस कंट्रोलरूम के सामने एक वृद्धा को बातों में उलझाकर कान के टॉप्स के साथ मोबाइल और 600 रूपये ठग लिये थे। उस दौरान भी बदमाशों के फुटेज सामने आये थे, लेकिन पुलिस को सुराग तक नहीं मिल पाया था कि दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया गया।

Next Post

प्रसूता की प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सक की उपस्थिति में हुई डिलेवरी- डॉ. रघुवंशी

Sat Feb 17 , 2024
मामला माधव नगर अस्पताल में नवजात मृत पैदा होने का, परिजनों ने नहीं की शिकायत उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ.विक्रम रघुवंशी ने डिलेवरी के समय प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित नहीं था, जिसके चलते नवजात की मौत को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि नवजात […]