अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करते दो धराए 20 किलो डोडा चूरा सहित एक बाइक जब्त

बेरछा, अग्निपथ। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान में बेरछा पुलिस को सफलता मिली है। स्थानीय सुन्दरसी नाके से पुलिस ने दो आरोपियों को 20 किलो मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी ओर बिक्री की सूचना लगातार मिल रही थी। जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव दल गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक बाईक से अवैध मादक पदार्थ लेकर शाजापुर से बेरछा की ओर आ रहे हैं।

थाना प्रभारी रवि भंडारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर दोपहर 12 बजे के लगभग एक मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 09, एनवाय 6942 पर दो युवक को रोकने ओर तलाशी लेने पर 20 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। जहाँ पूछताछ में डोडा चूरा बड़ौद से लाना बताया गया है।

पुलिस ने आरोपियों से पचास हजार रुपये का डोडा चूरा तथा पचास हजार रुपये कीमत की बाईक जप्त कर आरोपित इमरान पिता मोहम्मद जलील उर्फ गब्बा खाँ निवासी बेरछा ग्राम तथा मुबारिक उर्फ मोहम्मद अनवर पिता सुबान खाँ को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को युवकों के विरुद्ध बेरछा पुलिस ने धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

दोनों आरोपियों को शनिवार न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा मादक पदार्थो से जुड़ी कडिय़ों को खंगालने के लिए रिमांड भी ले सकती है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध पहले भी प्रकरण दर्ज है। शनिवार को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के आरोपियों के विरुद्ध बनायी टीम मेंथाना प्रभारी रवि भंडारी, एएसआई डीएस लकड़ा, प्रधान आरक्षक राजेश सौराष्ट्रीय, आरक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान, राजेश पटेल, विशाल पटेल, निलेश पटेल, नयन यादव, सैनिक सुरेश कराड़ा की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

दिवानजी ने सर्विस रायफल से थाने में की आत्महत्या

Fri Feb 5 , 2021
झाबुआ/थांदला। जिले के काकनवानी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 01 शफीउद्दीन ने थाने के माल गोदाम में रखी सर्विस रायफल से सुबह 7 बज कर 16 मिनट पर थाना प्रभारी के कक्ष में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी […]