कई नेताओं से संपर्क कर चुके हैं उज्जैन में भाजपा नेता
उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस मुक्त उज्जैन करने की योजना के तहत 50 से ज्यादा नेताओं को भाजपा में शामिल किए जाने पर काम किया जा रहा है। कई नेताओं से सीधे भाजपा में शामिल होने की बात हो चुकी है। कुछ न सहमति दी है तो कुछ के विषय में भाजपा सीधा फैसला करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं से सलाह मशविरा कर रहा है।
सभी को एक साथ उज्जैन में भाजपा का दुपट्टा पहनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसकी घोषणा भी एक मंच पर की जाएगी। हालांकि भाजपा नेताओं नेताओं से इस योजना का फायनल कर लिया है परन्तु अभी तक किसी ने इसके संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है।
प्रदेश में कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच चर्चा चल पड़ी है कि उज्जैन में 50 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कराया जाएगा। टारगेट ऐसे नेताओं को किया गया है। जिनका नाम है और इनके भाजपा में आने से कांग्रेस को झटका लगेगा। अभी इक्का-दुक्का नेता भाजपा में पहुंचे हैं। इनसे कांग्रेस को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।
परन्तु अब कद्दावर नेताओं को भाजपा में शामिल कराए जाने पर फोकस किया जा रहा है। इससे कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुई है। हर कांग्रेस नेता दूसरे पर संदेह करने लगा है और वह सफाई देने में जुटा है।
पार्षदों के भाजपा में जाने की अटकलें
बताया जाता है कि कुछ पार्षदों के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही है। कुछ पार्षद भाजपा नेताओं के संपर्क में पहले से ही हैं। उनके विषय में सभी कांग्रेस पार्षदों को पता है। परन्तु कमलनाथ घटनाक्रम के बाद उनके भाजपा में जाने की संभावना बढ़ गई है। बताया जाता है कि इन पार्षदों को भाजपा नेताओं के साथ ही देखा जाता रहा है।
दिन भर दिनेश जैन बोस के नाम की चर्चा रही
उज्जैन जिले में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में दिनेश जैन बोस के नाम की चर्चा रही। हांलाकि विधायक दिनेश जैन बोस ने साफ तौर पर चर्चा में कहा कि वे भाजपा में नहीं जा रहे हैं। वे कांग्रेस में ही रहेंगे। उनका वोट कांग्रेस का ही है। उनकी विधानसभा के लोगों ने उन्हें ही कांग्रेस का माना और लगातार उन्हें वोट देते रहे हैं। इसलिए वे कांग्रेस में ही रहेंगे।
सज्जन वर्मा समर्थकों के सामने संकट
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कमलनाथ के साथ ही भाजपा में जाने का बयान दिया था। इससे सज्जन वर्मा के उज्जैन में जो समर्थक हैं वे अभी पशोपेश में हैं। हालांकि उनके समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस नेता मनीष शर्मा का कहना है कि रविवार शाम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने बयान दिया है कि कमलनाथ जी का भाजपा में जाने का अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
शर्मा का कहना है कि इसलिए अभी उनके नेता सज्जन वर्मा ने भी कोई फैसला नहीं किया है इसलिए वे भी इस विषय में कुछ नहीं सोच रहे हैं। जब उनके नेता फैसला करेंगे। उसके बाद वे जाने या नहीं जाने के विषय में सोचेंगे।