होमगार्ड कार्यालय के सामने ट्रक ने सैनिक को कुचला, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। रविवार सुबह 6.30 बजे देवास रोड होमगार्ड कार्यालय के सामने पैदल सडक़ पार कर रहे सैनिक को ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना स्थल पर सैनिक की मौत हो गई चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला था।

पुलिस कंट्रोल रूम महिला थाने के पीछे बने पुराने शासकीय क्वार्टर में होमगार्ड सैनिक किशोर पिता नाथूलाल मालवीय अपनी विकलांग बहन राधा के साथ रहता था। सैनिक ने विवाह नहीं किया था बहन की देखरेख करता था। परिवार में और कोई नहीं है।

बीती रात होमगार्ड कार्यालय में बने मंदिर पर सुंदरकांड था जिसमें शामिल होने के लिए सैनिक किशोर गया था। रात भर सुंदरकांड में उसने खूब भक्ति भाव से नाच गाना किया और देर रात होने पर मंदिर में ही सो गया।

आज सुबह नींद से जागने के बाद वह कार्यालय के बाहर ही सडक़ पार कर चाय पीने के लिए जा रहा था इस दौरान तेज गति से आए ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। होमगार्ड कार्यालय के सैनिक दुर्घटना स्थल पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

बताया जा रहा है कि चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला था माधव नगर पुलिस में मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक सैनिक का भतीजा श्याम परिहार छोटी मायापुरी में रहता है। सूचना मिलने पर वह जिला अस्पताल पहुंचा था। होमगार्ड कार्यालय के सैनिक और भतीजे ने मिलकर अंतिम संस्कार कराया है।

सांवरिया सेठ जा रहे युवक की दुर्घटना में मौत

माकड़ोन रूपा खेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सामेनेरा में रहने वाला मनोज पिता छेतूलाल 25 वर्ष मजदूरी करता था। और एक बेटी का पिता था। बीती रात दोस्त भूपेंद्र और मुकेश के साथ बाइक से सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए निकाला था। ढोढर के समीप बाइक को तेज रफ्तार से आई करने टक्कर मार दी दुर्घटना में मनोज और उसका दोस्त भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुकेश को मामूली चोट लगी थी वह पुलिस की मदद से घायल मनोज और भूपेंद्र को उज्जैन आरडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज लेकर आया। जहां मनोज की उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार सुबह चिमनगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। भूपेंद्र का उपचार चल रहा है जिसकी हालत में सुधार बताया गया है।

Next Post

विक्रम विश्वविद्यालय को मिली सौ करोड़ की ग्रांट

Sun Feb 18 , 2024
पीएम उषा अभियान के तहत प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों का चयन उज्जैन, अग्निपथ। शहर के लिए एक अच्छी खबर यह है कि विक्रम विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सौ करोड़ रुपए ग्रांट मिलेगी। पीएम उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान)के तहत मध्यप्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों को सौ-सौ करोड़ […]