तराना उत्कृष्ट बालक छात्रावास में मृत मिला छात्र

शनिवार को था जन्मदिन

उज्जैन, अग्निपथ। तराना उत्कृष्ट बालक छात्रावास में पढ़ाई करने वाला छात्र रविवार सुबह नींद से नहीं जागा तो उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना मिली तो अस्पताल पहुंचे जहां बालक की मौत को लेकर उनका आक्रोश फूट पड़ा। छात्र का शनिवार को जन्मदिन था।

तराना थाना एसआई एच आर अंगोरियां ने बताया कि आज सुबह उत्कृष्ट बालक छात्रावास से कृष्ण पाल उर्फ कहना पिता कन्हैया लाल भाटी 17 वर्ष को नींद से नहीं जागने के बाद छात्रावास के अन्य छात्रों ने पुलिस को सूचना दी थी। कृष्ण पाल को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों को जानकारी लगी तो अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस में मामला शांत किया और मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

संभावना जताई जा रही है कि छात्र कृष्ण पाल को साइलेंट अटैक आया है जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। एसआई अंगोरियां के अनुसार कक्षा दसवीं का अध्ययन कर रहा था और ग्राम बिशन खेड़ी का रहने वाला था। वह शुरू से ही छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

बताया जा रहा है कि कृष्ण पाल का शनिवार को जन्मदिन था वह छात्रावास से कुछ देर के लिए घर भी गया था जहां से देर शाम वापस लौटा था और पढ़ाई करने के बाद रात 10.30 बजे सो गया था। आज सुबह जब नहीं जागा तो उसे साथियों ने उठाने का प्रयास किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही छात्र की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। वह एनसीसी कैडेट भी था।

Next Post

होमगार्ड कार्यालय के सामने ट्रक ने सैनिक को कुचला, मौत

Sun Feb 18 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। रविवार सुबह 6.30 बजे देवास रोड होमगार्ड कार्यालय के सामने पैदल सडक़ पार कर रहे सैनिक को ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना स्थल पर सैनिक की मौत हो गई चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला था। पुलिस कंट्रोल रूम महिला थाने के पीछे बने पुराने शासकीय क्वार्टर में होमगार्ड […]