तीन मकानों के तोड़े ताले, आभूषणों के साथ हजारों की नगदी चोरी
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चोरों की सक्रियता लगातार सामने आ रही है। बीती रात चिमनगंज थाना क्षेत्र की 2 कालोनी में तीन मकानों के ताले टूटे होना सामने आये है। बदमाशों ने नगदी के साथ आभूषण और कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। बदमाशों की संख्या 4 से 5 होना सामने आई है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के गिरीराज रत्न कालोनी में वीरेन्द्र पिता देवकरण परमार का मकान बना हुआ है। वह परिवार के साथ पैतृक गांव शाजापुर गये थे। रात में बदमाशों ने उनके मकान का ताला तोडक़र अलमारी में रखे चांदी के आभूषण, 5 हजार रुपये नगद और लेपटाप चोरी कर लिया।
बदमाशों ने समीप राजेश चौहान के मकान का ताला भी तोड़ा और आभूषण के साथ नगदी चोरी कर लिये। राजेश चौहान भी शहर से बाहर गये है। उनके आने पर चोरी गये सामान का आकलंन हो पायेगा। एक कालोनी में 2 मकानों में वारदात के बाद बदमाश आगररोड विनायक ग्रीन सिटी पहुंचे।
जहां उन्होने शिवनारायण परमार के मकान का ताला तोडक़र एलईडी, नगदी और आभूषण के साथ बाइक चोरी कर ली। शिवनारायण परमार रिश्तेदारी में शादी होने पर पानबिहार गये थे। सुबह वारदातों का पता चलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची। आसपास लगे कैमरे देखे गये। जिसमें 4 से 5 बदमाश दिखाई दिये है। पुलिस बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है।
दमदमा स्थित न्यायाधीश के बंगले में भी वारदात
माधवनगर थाना क्षेत्र के दमदमा स्थित जिला पंचायत के सामने न्यायाधीश अभिषेक नागराजा का बंगला में भी चोरी की वारदात होना सामने आया है। 2 दिनों से वह बाहर गये हुए थे। बंगले में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जहां भृत्य भूपेन्द्रसिंह राठौर काम कर रहा था। वह शाम को बंगले का ताला लगाकर चला गया था।
रविवार रात 8 बजे वापस लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा देखा। अंदर सामान अस्त-व्यस्त देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि बदमाश न्यायाधीश के बंगले से चांदी के 2 गिलास, हाथ घड़ी, 5 हजार रूपये नगद और अन्य सामान चोरी कर ले गये है। पुलिस ने मामले में भृत्य भूपेन्द्र की शिकायत पर प्रकण दर्ज कर जांच में लिया है।
विवाह समारोह से लिफाफो का बेग उड़ाया
इंदौर रोड मालगुडी डेज रिसोर्ट से बदमाशों ने लिफाफो का बेग उड़ा दिया। रिसोर्ट में शाजापुर के रहने वाले त्रिभुवन सोनी ने अपनी बेटी का विवाह समारोह आयोजित किया था। 17-18 फरवरी की रात समारोह के बाद दुल्हा-दुल्हन को उपहार स्वरूप मिले लिफाफे बेग में रखे गये थे। जिसे अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया।
बेग चोरी होने पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें कार सवार तीन संदेही दिखाई दिये। नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की ओर मेनरोड के कैमरों को खंगाला। जिसमें कार इंदौर रोड निनौरा टोल नाके की ओर जाती दिखाई दी।