मेडिसीन विभाग संविदा डॉक्टर के भरोसे: 16 फरवरी से एचओडी 10 दिन के अर्जित अवकाश पर गये

तीन पीजी कोर्स करने वाले प्रशिक्षु भी संभाल रहे व्यवस्था

उज्जैन, अग्निपथ। संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल में वर्षों से डॉक्टर ऑफ मेडिसीन (एमडी)डॉक्टर की कमी चल रही है, लेकिन डिमांड के बावजूद इस पद पर भर्ती नहीं हो पाई है। ऐसे में केवल दो एमडी डॉक्टर के भरोसे जिला अस्पताल चल रहा है। इनमें से भी एक डॉक्टर अर्जित अवकाश पर चले गये हैं। लिहाजा केवल संविदा डॉक्टर्स के भरोसे ही पूरा अस्पताल संचालित हो रहा है।

जिला अस्पताल में एमडी डॉक्टर के पद पर डॉ. दिव्येश लाड और संविदा डॉक्टर अजय निगम पदस्थ हैं। लेकिन डॉ. लाड ने नौकरी से एक तरह से इस्तीफा दे दिया है। उनका अस्पताल आना बंद हो गया है। वे बुरहानपुर के 200 बेड के प्रायवेट अस्पताल का प्रभार संभाल रहे हैं। जिला अस्पताल में 4 महीने पूर्व एक और एमडी मेडिसीन की डॉ. श्वेता सोनी जिला अस्पताल में पदस्थ थीं। लेकिन इंदौर के एक निजी अस्पताल में नेफ्रालॉजिस्ट का सुपर स्पेशलिटी कोर्स करने के लिये नौकरी छोडक़र चली गईं।

इनके इस्तीफे के बाद संविदा डॉक्टर निगम जिला अस्पताल का आईसीयू, वार्ड, ओपीडी संभाल रहे हैं। इस कमी को पूरा करने के लिये सिविल सर्जन ने माधव नगर अस्पताल में पदस्थ मेडिसीन के डॉक्टर एचपी सोनानिया को स्व कार्य देखने के साथ साथ जिला अस्पताल के कार्य का प्रभार भी सौंप रखा है। 16 फरवरी से 26 फरवरी तक के लिये उनके अर्जित अवकाश पर चले जाने के कारण मेडिसीन विभाग का पूरा कार्यभार डॉ. निगम पर आ गया है।

जिला अस्पताल में 8 पद खाली

जानकारी में आया है कि 750 बेड के जिला अस्पताल में 8 एमडी मेडिसीन के डॉक्टर्स के पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन इतने डॉक्टर्स की पदस्थापना आज तक नहीं हो पाई है। कभी दो तो कभी चार डॉक्टर्स से काम चलाया जा रहा है। फिलहाल इससे भी कम होकर अब केवल दो डॉक्टर के भरोसे जिला अस्पताल चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने रिटायर्ड डॉक्टर अजय निगम की सेवाएं ली हैं। जोकि आईसीयू में अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं।

तीन प्रशिक्षु डॉक्टर्स भी संभाल रहे

जिला अस्पताल में दो साल का मेडिसीन में पीजी कोर्स करने के लिये डॉ. नितेश भगनानी, डॉ. निलेश गुप्ता और डॉ. रानी थानी पदस्थ हैं। इनके द्वारा भी मरीजों को देखा जा रहा है। लेकिन मेडिसीन के स्पेशलिस्ट डॉ. निगम के पास ही वार्डों सहित गंभीर प्रकृति के मरीजो को देखने की जवाबदारी है। ऐसे में अकेला होने के कारण पूरा कार्यभार उन पर आ पड़ा है।

Next Post

विनायक ग्रीन और गिरीराज रतन कालोनी में चोरों ने बोला धावा

Mon Feb 19 , 2024
तीन मकानों के तोड़े ताले, आभूषणों के साथ हजारों की नगदी चोरी उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चोरों की सक्रियता लगातार सामने आ रही है। बीती रात चिमनगंज थाना क्षेत्र की 2 कालोनी में तीन मकानों के ताले टूटे होना सामने आये है। बदमाशों ने नगदी के साथ आभूषण और कीमती […]
Tala toda