विवाद के बाद ड्रायवर ने एसिड पीकर की आत्महत्या

उज्जैन, अग्निपथ। पारिवारिक विवाद के बाद ड्रायवर ने एसिड पी लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं युवक ने रस्सी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार को पोस्टमार्टम कराये है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र के मोहन नगर में रहने वाला दिलीप पिता लखनसिंह (40) ड्रायवरी करता था। शराब पीने को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके चलते उसने रविवार रात एसिड पी लिया था। हालत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम कराया।

टेलर ने फांसी लगाकर जान दी

दूसरा मामला नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पंथपिपलाई में हुआ। रात में लखन पिता बसंतीलाल (32) ने फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे रस्सी के फंदे पर लटका देखा तो उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस सोमवार सुबह शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई। परिजनों ने बताया कि लखन की शादी नहीं हुई थी। वह कपड़े सिलने का काम करता था। उसने फांसी लगाकर जान क्यो दी इसका कारण सामने नहीं आ पाया है।

Next Post

मेडिसीन विभाग संविदा डॉक्टर के भरोसे: 16 फरवरी से एचओडी 10 दिन के अर्जित अवकाश पर गये

Mon Feb 19 , 2024
तीन पीजी कोर्स करने वाले प्रशिक्षु भी संभाल रहे व्यवस्था उज्जैन, अग्निपथ। संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल में वर्षों से डॉक्टर ऑफ मेडिसीन (एमडी)डॉक्टर की कमी चल रही है, लेकिन डिमांड के बावजूद इस पद पर भर्ती नहीं हो पाई है। ऐसे में केवल दो एमडी डॉक्टर के भरोसे […]