उज्जैन, अग्निपथ। गोवा में आयोजित हुए छठे राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में उज्जैन की 60 वर्ष महिला कबड्डी टीम ने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत अर्जित की।
यह जानकारी देते हुए मनीष सक्सेना ने बताया यह स्पर्धा 8 से 13 फरवरी तक आयोजित जिसमें उज्जैन की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर उज्जैन ही नहीं संपूर्ण मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। टीम की कप्तान शारदा सोनी, उपकप्तान मोहिनी मालवीय, शीला कुशवाहा, मनीषा सक्सेना, सावित्री मंडलोई, उमा वर्मा, जयमाला निगम ने इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की।
मास्टर गेम्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के डायरेक्टर सुपर मास्टर एवं सचिव अमानत खान एवं कोषाध्यक्ष श्रवण यादव के मार्गदर्शन में 60 प्लस कबड्डी महिला टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स में जयमाला निगम, उमा वर्मा ने रजत पदक और शीला कुशवाहा ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
राजपूत समाज का परिचय सम्मेलन 3 मार्च को, तैयारी पूरी
उज्जैन, अग्निपथ। राजपूत समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 3 मार्च को सुबह 11 बजे से होटल आश्रय के सामने शर्मा परिसर में आयोजित किया गया है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का यह 30वां परिचय सम्मेलन है। एडवोकेट हरदयाल सिंह ठाकुर ने बताया कि सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के संपूर्ण विवरण युक्त पुस्तिका परिणय दर्पण 2024 का विमोचन भी किया जाएगा । कार्यक्रम में नि:शुल्क रंगीन प्रविष्ठि, कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है।