प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो के लिए अभाविप ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला
शाजापुर, अग्निपथ। एटीकेटी के रिजल्ट आने के पहले अगले वर्ष में प्रवेश के फार्म की अंतिम तिथि घोषित कर भरवाए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में जमकर हंगामा किया और कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया। अभाविप की मांग थी कि पहले एटीकेटी के रिजल्ट घोषित किए जाएं। उसके बाद फार्म भरवाए जाएं।
शहर के पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में सोमवार को बीए, बीकॉम और बीएससी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एबीवीपी ने जमकर हंगामा करते हुए गेट पर ताला जड़ दिया। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि बीए, बीकॉम और बीएससी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के पूरक परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित ही नहीं किए और प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 20 फरवरी घोषित कर दी।
परीक्षा परिणाम के न आने तक कैसे विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश हेतु फार्म भरा जाएगा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में जमकर नारेबाजी भी की। उनकी मांग थी कि पहले रिजल्ट घोषित किए जाएं उसके बाद फार्म भरवाए जाएं।
एबीवीपी के पदाधिकारी और विद्यार्थियों ने बताया कि हमारे द्वारा कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। एबीवीपी मांग करती है पहले परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं उसके बाद विद्यार्थियों के फार्म भरवाए जाएं।
इनका कहना
इस संबंध में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव से बात की है। उन्होंने शीघ्र ही परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया। सभी विद्यार्थियों के फार्म भी जमा करवाए जाएंगे। – डॉ. एसके राठौर, प्राचार्य, नवीन कॉलेज-शाजापुर