श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंध समिति के संबंध में बैठक सायं 6 बजे श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में तय किया गया गर्मी-बारिश से बचने के लिए पूर्व में श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में गेट क्रमांक 10 से मानसरोवर भवन में प्रवेश तक एवं विजिटर फेसिलिटि सेंटर-1 स्थित गेट क्रमांक 1 के सामने आरनामेंटल शेड का निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे। वास्तुविद नितिन श्रीमाली से प्राक्कलन तैयार करवाकर उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रेषित किये गये हैं।
कार्य पर 3 करोड़ 96 लाख 99 हजार की स्वीकृती के साथ प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगो के लिए रूद्र सागर की बाउंड्रीवाल की परिधि में इलेक्ट्रिक ट्रेन चालू करने, श्री महाकालेश्वर भगवान के 101 फीट उंचे ध्वज लगाने, दानदाता समिट आयोजित करने आदि पर भी विचार किया गया।
20 करोड़ से एक और लड्डू निर्माण इकाई बनाने का निर्णय
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा एक और लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई अन्नक्षेत्र के पास स्थित भूखण्ड पर निर्माण कराने के लिए वास्तुविद नितिन श्रीमाली से कार्य के प्राक्कलन तैयार करवाकर उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रेषित किये गये हैं। इस पर 20 करोड़ 23 लाख 69 हजार की स्वीकृती का अनुमोदन किया गया।
पौने दस करोड़ से प्रशासनिक कार्यालय विस्तार
श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय की समस्त शाखाएं एक ही स्थान पर संचालित करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के समीप रिक्त स्थल पर उज्जैन विकास प्राधिकरण उज्जैन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यालय का विस्तार किए जाने का निर्णय लिया गया, जिस पर अनुमानित व्यय लगभग 9.72 करोड़ रूपये होना संभावित है।
लड्डू निर्माण यूनिट में डीजी सेट लगाने का निर्णय- श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान चिंतामण जवासिया स्थित परिसर में समिति की तीन प्रतिष्ठापूर्ण इकाइयाँ संस्थान परिसर में संचालित है। ग्रामीण अंचल होने के कारण बिजली की कटौती बार-बार होती रहती है तथा पावर फ्लेक्चुएशन होने से लड्डू प्रसाद निर्माण जैसे प्रमुख कार्य बाधित होते हैं। इस परिसर में एक बड़ा डी.जी. सेट जिससे ए.सी., आटा चक्की मोटर आदि संचालित हो सके लगवाए जाने का निर्णय लिया गया।
यह निर्णय भी लिये गये बैठक में
- बैठक में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 5 लाख लड्डू प्रसाद पहुंचाने पर हुए खर्च राशि का अनुमोदन किया गया।
- श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान संस्थान परिसर स्थित गौशाला में लगभग 200 गोधन हैं। सीमित स्थान होने के कारण गायों को घूमने फिरने के लिए बाड़ा बनाने और उज्जैन सीमा में लगी मन्दिर समिति की भूमि रिक्त पर गौशाला निर्माण का निर्णय लिया गया।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर आईटी शाखा द्वारा संचालित ऑनलाईन सुविधाओं के लिए इन्टरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस पर्याप्त नहीं है । इसलिए बी.एस.एन.एल. द्वारा इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाकर 500 एमबीपीएस या उससे अधिक लिया जाने का निर्णय लिया गया।