कलेक्टर ने आदेश जारी किये
उज्जैन, अग्निपथ। जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार कलेक्टर को है। अधिसूचना द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने वर्ष 2024 के लिये जिले की तहसीलों में स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत नागदा तहसील में बुधवार 27 मार्च को भाईदूज, बडऩगर तहसील में 30 मार्च शनिवार को रंगपंचमी एवं भादवा के प्रथम सोमवार सवारी के दूसरे दिन मंगलवार 27 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
उज्जैन एवं घट्टिया तहसील में श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी सोमवार 2 सितम्बर, तराना तहसील में श्री तिलभांडेश्वर महादेव की शाही सवारी सोमवार 2 सितम्बर एवं तराना में ही तेजा दशमी शुक्रवार 13 सितम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
महिदपुर तहसील में अनन्त चतुर्दशी के दिन मंगलवार 17 सितम्बर और घट्टिया तहसील में अनन्द चतुर्दशी के दूसरे दिन बुधवार 18 सितम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
उज्जैन, महिदपुर, खाचरौद एवं नागदा तहसील में दुर्गा अष्टमी/नवमी के दिन सोमवार 11 अक्टूबर को और उज्जैन, घट्टिया, खाचरौद, महिदपुर, बडऩगर, तराना, नागदा तहसील में दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार एक नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित रहेगा। खाचरौद तहसील में देवउठनी ग्यारस होने के कारण मंगलवार 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।