बाइक सवार 2 युवकों को कार ने रौंदा, दोनों की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम तेजगति से दौड़ती कार ने बाइक सवार दो युवको को रौंद दिया। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त की है, चालक भाग निकला था।

इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम खरसौदखुर्द में तेजगति से दौड़ती कार ने सामने से बाइक पर आ रहे 2 युवको को जोरदार टक्कर मार दी थी। बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये थे। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 ए बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों को तत्काल बडऩगर अस्पताल रवाना किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

उनके पास मिले दस्तावेजों और मोबाइल से पहचान करने पर सामने आया कि मृतक भूपेन्द्र पिता लालचंद माली (31) बडऩगर के ग्राम पीलझलार और माणकलाल पिता छोगालाल (41) भाटपचलाना के ग्राम बालोदा कोरन का रहने वाला है। दोनों के परिजन बडऩगर अस्पताल पहुंच गये थे।

परिजनों ने बताया कि दोनों खेती किसानी का काम करते थे और उज्जैन गये थे, जहां से वापस लौट रहे थे। थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक कार छोडक़र भाग निकला था। जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।

बाइक-बस भिड़ंत का सामने आया वीडियो

खाचरौद में हुई बस-बाइक भिड़ंत का मंगलवार को दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया। दुर्घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। जिसमें बाइक सवार 2 चचेरे भाई को शकील ट्रेवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी। चचेरे भाई भाटपचलाना के ग्राम बरथुन के रहने वाले संदीप पिता पंचोलीलाल और धर्मेन्द्र पिता भरतलाल गायरी थे।

उन्हे उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, जहां संदीप की मौत हो गई, धर्मेन्द्र को रतलाम रैफर किया गया है। पुलिस ने मामले में बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें दुर्घटना का दिल दहलाने वाला मंजर दिखाई दिया। बस ने सामने से बाइक को टक्कर मारी थी, जो काफी तेज रफ्तार में दौड़ रही थी।

Next Post

शराब ठेकेदार का रिकार्ड तलब कर लौटी धार पुलिस

Tue Feb 20 , 2024
गिरफ्तारी नहीं होने पर घोषित होगा इनाम, संपत्ति की जांच शुरू उज्जैन, अग्निपथ। अवैध शराब मामले में धार पुलिस ने ठेकेदार विवेक उर्फ घोटू जायसवाल और उससे जुड़े लोगों के यहां दबिश मारी और आबकारी विभाग से रिकार्ड तलब किया। ठेकेदार और चार अन्यों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस […]