गिरफ्तारी नहीं होने पर घोषित होगा इनाम, संपत्ति की जांच शुरू
उज्जैन, अग्निपथ। अवैध शराब मामले में धार पुलिस ने ठेकेदार विवेक उर्फ घोटू जायसवाल और उससे जुड़े लोगों के यहां दबिश मारी और आबकारी विभाग से रिकार्ड तलब किया। ठेकेदार और चार अन्यों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस अब इनाम घोषित करने की तैयारी कर चुकी है। शराब ठेकेदार की संपत्ति की जांच भी शुरू की गई है।
धार पुलिस ने एक सप्ताह पहले अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। जिसके तार उज्जैन के शराब ठेकेदार विवेक उर्फ घोटू जयसवाल से जुड़े होना सामने आये थे। पुलिस ने ट्रक ड्रायवर को खुमानसिंह को हिरासत में लिया था। जिससे पूछताछ में सामने आया था कि शराब गुजरात लेकर जा रहा था।
संभाग से बाहर शराब जाने के मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू थी। इसी सिलसिले में एक टीम उज्जैन पहुंची और शराब ठेकेदार के नईसडक़ स्थित कार्यालय और महानंदानगर स्थित ठिकाने पर गिर तारी के लिये दबिश मारी। शराब ठेकेदार नहीं मिल पाया।
पुलिस ने ठेकेदार से जुड़े धंनजयसिंह बैस उर्फ उपाध्याय के सुभाष नगर निवास पर भी दबिश मारी। वहीं अवैध शराब मामले की जानकारी जुटाने के लिये आबकारी विभाग पहुंची। जहां अब तक शराब सप्लाय का रिकार्ड खंगाला और तलब किया।
जहां से टीम बीती रात वापस लौट गई। धार एसपी मनोजसिंह के अनुसार अवैध शराब मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जिनकी गिर तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस गिर त में नहीं आने पर इनाम घोषित किया जाएगा। एसपी सिंह के अनुसार ठेकेदार का शराब सप्लाय रिकार्ड तलब करने के साथ अपराधिक और संपत्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
ट्रक में भरी मिली थी शराब की 790 पेटी
धार पुलिस को ट्रक में अंग्रेजी शराब की 790 पेटी भरी मिली थी, जांच में अवैध रूप से शराब का परिवहन होना पाया गया था। हिरासत में लिये गये चालक से पूछताछ में सामने आया था कि शराब गुजरात की ओर लेकर जा रहा था। शराब खरसौदखुर्द शराब दुकान से ट्रक में लोड की गई थी। चालक के खुमानसिंह खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के साथ धार पुलिस ने शराब ठेकेदार विवेक जायसवाल, धनंजय सिंह बैस, राजेन्द्र जायसवाल, उमेश जोशी, भारत सिंह जादौन को आरोपी बनाया है।