रात 1 बजे केटरिंग कर्मचारियों को बदमाशों ने मारे चाकू

चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। रात 1 बजे दो केटरिंग कर्मचारियों को रास्ते में रोक 8-10 बदमाशों ने चाकू मार दिये। दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, मंगलवार देर शाम तक पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई थी। घायलों का कहना था कि चाकू मारने वाले बीच सडक़ पर शराब पी रहे थे।

जिला अस्पताल में भर्ती धीरज पिता जीवनलाल निवासी घौंसला और वीरम पिता अमरसिंह निवासी उन्हेल ने बताया कि वह शादी-समारोह में केटरिंग का काम करते है। रात में मंगलनाथ क्षेत्र स्थित गार्डन से काम कर लौट रहे थे। दानीगेट पर 8-10 युवक बीच रास्ते में शराब पी रहे थे और नाच रहे थे। उन्होने रोक लिया और साथ में नाचने का दबाव बनाने लगे।

दोनों ने मना किया तो पहले मारपीट की और बाद में चाकू मार दिये। केटरिंग से जुड़े साथी दानीगेट पर धर्मशाला में ठहरे है। उन्हें जानकारी दी तो वह मौके पहुंचे। चाकू मारने वाले भाग निकले थे। साथी कर्मचारी उन्हे जिला अस्पताल लेकर आये। मामले में महाकाल पुलिस से जानकारी लेने पर सामने आया कि मंगलवार शाम तक अस्पताल से कोई सूचना नहीं मिली है, वहीं खाराकुआ और जीवाजीगंज थाना पुलिस ने शिकायत मिलने की बात से इंकार किया।

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

उज्जैन, अग्निपथ। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। युवती किराये से मकान लेकर उज्जैन में रहती थी।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि बड़वाह की रहने वाली युवती पढ़ाई के लिये कुछ साल पहले उज्जैन आई थी और वाल्मिकी कालोनी में किराये का मकान लेकर निवास कर रही थी। सालभर पहले उसकी पहचान न्यू इंदिरानगर में रहने वाले सूरज राठौर से हुई। सूरज ने शादी का झांसा देकर उसके संबंध बना लिये और लगातार शोषण करता रहा।

कुछ दिन पहले युवती ने शादी का दबाव बनाया तो इंकार कर दिया और धमकाने लगा। युवती ने मामले की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण कराया है और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी गई, लेकिन वह फरार होना सामने आया है। उसके परिजनों से पूछताछ कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Next Post

धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग उज्जैन होगा स्थानांतरित

Tue Feb 20 , 2024
पिछली सरकार में मंत्री रहते डॉ. मोहन यादव ने दिया था प्रस्ताव, अब दी मंजूरी उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश सरकार ने धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालनालय भोपाल से उज्जैन स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव वीरा राणा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय […]