फर्जी नक्शा तैयार कर बेच दिए प्लॉट, रतलाम में दो कॉलोनाइजर पर केस दर्ज, टीएनसीपी के नक्शे में किया हेरफेर

रतलाम, अग्निपथ। टीएनसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लान) के स्वीकृत नक्शे के विपरित फर्जी नक्शा तैयार कर कॉलोनी काट फर्जी तौर पर प्लॉट बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद मोहन नगर गृह निर्माण सहकारी समिति के कॉलोनाइजर और तत्कालीन अध्यक्ष सूर्यकांत पिता सागरमल जैन एवं सचिव अनिल पिता कृष्णकुमार झालानी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

रतलाम के ज्योति नगर निवासी सुषमा चतुर्वेदी ने जनसुनवाई में 11 अप्रैल 2023 को कलेक्टर को एक शिकायत प्रस्तुत की थी। शिकायत में बताया गया कि स्वामी विवेकानंद गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा निर्मित विवेकानंद कॉलोनी में उन्होंने एक भूखंड खरीदा और समिति द्वारा उक्त भूखंड की रजिस्ट्री भी कराई थी।

लेकिन विवेकानंद गृह निर्माण समिति अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा द्वारा भूखंड पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है। मामले में समिति अध्यक्ष मनीष शर्मा ने पूर्व में भूखंड़ों की हेरफेर को लेकर उच्चस्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच रिपोर्ट में परियोजना अधिकारी द्वारा अपनी तैयार रिपोर्ट में मोहननगर गृह निर्माण सहकारी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष और आरोपी सूर्यकांत जैन और सचिव अनिल झालानी द्वारा अनाधिकृत रूप से विवेकानंद कॉलोनी की भूमि पर टीएनसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लान) के स्वीकृत नक्शे के विपरित फर्जी नक्शा तैयार कर प्लॉटो को बेच दिया। कलेक्टर को शिकायत के अलावा नगर निगम में भी की गई।

जांच में यह आया सामने

प्राप्त शिकायत में मोहन नगर गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा अवैध रूप से विवेकानंद गृह निर्माण सहकारी समिति के स्वामित्व की भूमि पर प्लॉट बेचने का भी उल्लेख किया। जांच में यह भी पाया गया कि टीएनसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लान) द्वारा मोहननगर गृह निर्माण समिति ने स्वीकृत नक्शे के विपरित तत्कालीन समिति अध्यक्ष और आरोपी सूर्यकांत जैन व सचिव अनिल झालानी द्वारा तैयार कर अवैध रूप से कॉलोनी में भूखंड तैयार कर ग्राहकों को बेचे गए।

जो नगर निगम रतलाम को प्राप्त शिकायत और जांच में मोहननगर गृह निर्माण सहकारी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष सूर्यकांत जैन और सचिव अनिल झालानी द्वारा धोखाधड़ी करना पाया। उक्त मामले की शिकायत काफी समय से लगातार की जा रही थी।

कॉलोनी सेल ने भी जांच कर कर एक प्रतिवेदन कार्रवाई के लिए थाने भेजा। इसकेअलावा नगर निगम के उपयंत्री मनीष तिवारी की जांच के बाद औद्योगिक पुलिस थाना पर केस दर्ज किया।

Next Post

महाकाल में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा फाइव स्टॉर टॉयलेट

Wed Feb 21 , 2024
शिखर दर्शन के पास 7 हजार स्क्वेयर फीट में बन रहा है फैसिलिटी टॉयलेट उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में देश भर से आने वाले वाले भक्तों को अब 5 स्टार कैटेगरी के टॉयलेट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए महाकाल मंदिर समिति करीब 1.5 करोड़ से एक बड़े टॉयलेट का निर्माण […]