राजपूत समाज के परिचय सम्मेलन की जानकारी के फोल्डर का विमोचन

उज्जैन, अग्निपथ। राजपूत समाज के 30वें राष्ट्रीय युवक -युवति परिचय सम्मेलन 3 मार्च की प्रात: 11 बजे से शर्मा परिसर कोठी रोड पर आयोजित किया गया है। संपूर्ण जानकारी युक्त फोल्डर का विमोचन देवास गेट पर 21 फरवरी 2024 की शाम 4 बजे किया गया।

परिचय सम्मेलन 3 मार्च की प्रात: 11 बजे से शर्मा परिसर कोठी रोड पर आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय पत्रिका परिणाम दर्पण 2024 में युवक-युवतियां के संपूर्ण विवरणयुक्त जानकारी रंगीन पृष्ठ पर प्रकाशित करने के लिए नि:शुल्क प्रविष्टि फॉर्म भरे जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क चाय-नाश्ता एवं नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। परिचय सम्मेलन को लेकर प्रतिवर्ष से अधिक उत्साह समाज के नौनिहालों में दिखाई दे रहा है, इस वर्ष का परिचय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा ।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष द्रुपदसिंह पंवार, शहर अध्यक्ष राजेंन्द्रसिंह राठौड़, युवा विंग के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेकसिंह बैस, युवा विंग बैंक के शहर अध्यक्ष आनंन्दसिंह खींची, सर्वश्री मलखानसिंह दीक्षित, अनिल सिंह राजपूत, राजेश सिंह दीक्षित, मनोज सिंह तंवर, अर्जुनसिंह सिकरवार, राघवेंन्द्रसिंह भदौरिया, इंदरसिंह जादौन, गजेंन्द्रसिंह चौहान, वीरेंन्द्रसिंह परिहार, सुरेश सिंह कुशवाह, अंतरसिंह चौहान, जटालसिंह राजपूत, दिलीपसिंह चौहान,बलवंत सिंह राजपूत, धनसिंह चौहान, इन्द्रवीरसिंह तोमर, भारतसिंह राठौड़, अनूपसिंह राणा, यशवंतसिंह पंवार, राजेंन्द्रसिंह दीक्षित, आनंदसिंह सिकरवार कार्यक्रम में मौजूद थे।

 

Next Post

नगर निगम गैंग ने नानाखेड़ा और नजरअली मिल मार्ग के अतिक्रमण हटाए

Wed Feb 21 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम की रिमूवल गैंग ने बुधवार को नानाखेड़ा क्षेत्र और नजरअली मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे गए सामान की जब्ती की गई। निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही निरंतर […]