रेलवे ब्रिज पर तीन बदमाशों ने युवक से छीना मोबाइल

उज्जैन, अग्निपथ। महंगे मोबाइलों पर नजर रखने वालों बदमाशों ने एक बार फिर मोबाइल उड़ाने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात रेलवे स्टेशन पर बने ब्रिज पर होना सामने आई है। मामले में जीआरपी द्वारा जा शुरू की गई है।

जीआरपी ने बताया कि वारदात को तीन बदमाशों ने इंदौरगेट के समीप रेलवे के पैदल ब्रिज पर अंजाम दिया। ग्राम नलवा का रहने वाला राजकुमार पिता बाबूलाल मरमट (28) मंगलवार को रिश्तेदार के यहां आया था। जहां से पैदल ब्रिज होकर माधवनगर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, उसी दौरान तीन बदमाशों उसे रोक लिया।

ब्रिज पर आवाजाही काफी कम रहती है, इसी का फायदा उठाया और राजकुमार से मोबाइल छीनकर भाग निकले। मोबाइल कवर में एक हजार रूपये भी रखे हुए थे। राजकुमार ने मामले की शिकायत देवासगेट थाना पुलिस से की, लेकिन उसे जीआरपी थाने भेज दिया गया। जीआरपी ने शिकायती आवेदन पर जांच शुरू की है।

जीआरपी ने पकड़ा मोबाइल चुराने वाला बदमाश

बीती शाम जीआरपी ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया। जिसके पास से महंगा मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ करने पर चोरी का होना सामने आया। मोबाइल बरामद कर जांच शुरू की गई तो मोबाइल 13 फरवरी को प्लेटफार्म नबंर 1 से गोरखपुर एक्सप्रेस में सवार होते यात्री प्रिंस कुमार पांडे निवासी कुशीनगर का होना सामने आया। प्रिंस ने मामले की शिकायत आवेदन देकर जीआरपी को दर्ज कराई थी। मोबाइल 95 हजार रूपये कीमत का था।

जीआरपी के अनुसार चोरी के मोबाइल के साथ हिरासत में आया बदमाश सत्यनारायण पिता भुवानसिंह निवासी ताल जिला रतलाम का रहने वाला है। जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Next Post

भांग खाने से हालत बिगड़ी, बाद में युवक की हुई मौत

Wed Feb 21 , 2024
महाकाल दर्शन करने 3 दोस्तों के साथ आया था उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन करने आये युवक ने भांग का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। दोस्त उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना करने पर भाई […]