उज्जैन, अग्निपथ। रात में घर के बाहर खड़ी बोलेरो बदमाशों ने चोरी कर ली। सुबह गाड़ी मालिक ने आसपास तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
नागझिरी पुलिस ने बताया कि आरके पुरम में रहने वाले गोपाल पिता मांगीलाल गिरी ने मंगलवार रात 12 बजे अपनी बोलेरो क्रमांक एमपी 09 बीडी 2770 घर के बाहर खड़ी की थी। बुधवार सुबह नींद से जागने पर गाड़ी दिखाई नहीं दी। आसपास तलाश करने पर नहीं मिली तो थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर आसपास की कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। बोलेरो आरके पुरम से मेन रोड तक आती दिखाई दी, लेकिन उसमें सवार बदमाश दिखाई नहीं दिये।
पुलिस की एक टीम मेन रोड पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों के जाने वाले मार्ग को ट्रेस किया जा सके। शहर में दो पहिया और चार पहिया वाहन चोरी के मामले में लगातार सामने आ रहे है। कुछ दिन पहले माधवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में बदमाशों ने सेवानिवृत बैंक अधिकारी के मकान में वारदात को अंजाम देकर उनकी कार चुराने का प्रयास किया था, वह कार घर के पोर्च से मेन रोड तक ले आये थे, लेकिन स्टार्ट नहीं होने पर छोडक़र भाग निकले थे।
दो पहिया वाहन प्रतिदिन चोरी हो रहे है, लेकिन सडक़ो पर चैकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच करने वाली पुलिस वाहन चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है।
पड़ोसी युवक ने दिया था चोरी को अंजाम, हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। मजदूर के घर में हुई चोरी की वारदात में पड़ोसी युवक को गिर तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। आरोपी के पास से 14 हजार रूपये बरामद किये है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। तराना पुलिस ने बताया कि ग्राम छड़ावद में रहने वाले गणेश पिता भागीरथ मालवीय के घर में मंगलवार को हुई चोरी के मामले मे प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया था।
गणेश ने बताया था कि बदमाश उसके घर में रखे 17 हजार रूपये चुराकर ले गये है, उसने पड़ोस में रहने वाले अशोक मालवीय पर संदेह भी जताया था। जिसकी तलाश करने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह घर से लापता होना सामने आया। परिजनों से पूछताछ कर बुधवार को उसे तराना से हिरासत में लिया गया। स त पूछताछ के बाद उसने चोरी करना कबूल लिया।
टीआई रमेश कलथिया ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर 14 हजार रूपये बरामद कर लिये गये है। शेष राशि उसने खर्च कर दी थी। जिसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।