अंतर क्षेत्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में उज्जैन प्रथम

उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्रीय कीडा एवं कला परिषद म.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनी लि.जबलपुर द्वारा आयोजित 45वीं अन्तरक्षेत्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता की मेजबानी म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. उज्जैन क्षेत्र ने की।

उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ रवि मिश्र मु य अभियंता उज्जैन क्षेत्र के द्वारा किया गया । इस अवसर पर खेल समिति के उपाध्यक्ष पीएस चौहान अधीक्षण यंत्री एवं महासचिव हिमांशु दुबे उपस्थिति थे । तदुपरांत खेल प्रभारी राकेश सूर्यवंशी वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी द्वारा खिलाडियों को शपथ दिलाई गई ।

इस प्रतियोगिता में म.प्र. के विभिन्न क्षेत्रों की 9 टीमों ने उत्साह से भाग लिया । इस प्रतियोगिता में उज्जैन क्षेत्र की टीम के कप्तान राघवेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में पूरी टीम के अथक प्रयास से उज्जैन क्षेत्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । द्वितीय स्थान इन्दौर क्षेत्र व तृतीय स्थान जबलपुर क्षेत्र ने प्राप्त किया ।

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रभारी आनंद शिंदे , राजेश सोहनी ,के के व्यास, आर पी गोयल, आई. ए खान, पीसी नागर, रवि राठौर, अतुल शिवहरे, आरएस तोमर, केसी पाठक, पी गुमास्ते, एम आर यादव,मनीष कारपेंटर, विजय पाटिल , एचसी यादव, अजीज मंसूरी, अशोक भट्ट, मनीष डोगरे, संजय गोठवाल, स्वतंत्र कुशवाहा, एलके शर्मा, सुबोध जोशी, सतीश पाटीदार, अमित मेश्राम,शिवनंदन तिवारी एवं अन्य पदाधिकारीयों ने खिलाडिय़ों को बधाई संदेश दिए एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में व्यास एवं कुशवाह आमंत्रित

उज्जैन, अग्निपथ। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में तमिलनाडु बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मिस्टर जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक चेन्नई, तमिलनाडु में किया जा रहा है।

राज्य शरीर सौष्ठव संस्था, मध्यप्रदेश, मुख्यालय, उज्जैन के चेयर मेन प्रेम सिंह यादव ने खेल जानकारी देते हुए बताया कि 14 वीं मेंस जूनियर, मास्टर्स, दिव्यांग्य, जूनियर वुमेंस, स्पोर्ट्स मॉडल, फिजिक, लेडीज वूमेंस स्पोर्ट्स, मॉडल फिजिक नेशनल चैंपियनशिप में राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास एवम पूर्व मिस्टर इंडिया, राज्य इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह को विशेष रूप से आमन्त्रित किया है।

Next Post

स्काउट गाइड सदैव सामाजिक समरसता और पर्यावरण संवर्धन हेतु अग्रसर रहते हैं - शर्मा

Thu Feb 22 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व चिंतन दिवस पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य कोषध्यक्ष स्काउट गाइड एवं जिला मुख्य आयुक्त रमेश चंद्र शर्मा ने स्काउट गाइड और लीडर्स को संबोधित करते हुए कहे। जिला संघ भवन टावर उज्जैन में नगर के स्काउट गाइड और शिक्षको ने […]