स्काउट गाइड सदैव सामाजिक समरसता और पर्यावरण संवर्धन हेतु अग्रसर रहते हैं – शर्मा

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व चिंतन दिवस पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य कोषध्यक्ष स्काउट गाइड एवं जिला मुख्य आयुक्त रमेश चंद्र शर्मा ने स्काउट गाइड और लीडर्स को संबोधित करते हुए कहे।

जिला संघ भवन टावर उज्जैन में नगर के स्काउट गाइड और शिक्षको ने स्काउटिंग के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल दंपत्ति का जन्म दिवस चिंतन दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य संघ उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्री प्रकाश चित्तौड़ा ने करते हुए स्काउट गाइड को सेवा के माध्यम से अपनी जीवनचर्या शुरू करने और अपने आप को समाज के लिए उपयोगी बनने की सार्थकता पर जोर दिया।

प्रार्थना सभा में विशेष अतिथि के रूप में देवेन्द्र आर्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी उज्जैन श्री सदाशिव वर्मा वरिष्ठ प्रशिक्षक एवम श्रीमती ज्ञान भार्गव पूर्व कमिश्नर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ लॉर्ड बिडेन पावेल दंपति के चित्र पर माल्यार्पण, अतिथियों को स्कार्पिंग के साथ हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना का सफल संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट संभाग उज्जैन डॉ सुरेश पाठक ने किया।

सर्वधर्म प्रार्थना पश्चात वरिष्ठ स्काउटर सदाशिव वर्मा और पूर्व गाइड कमिश्नर श्रीमती ज्ञान भार्गव को उनकी सतत सराहनीय सेवाओं और उज्जैन जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती जयश्री पाठक का अंतराष्ट्रीय जंबूरी ताइवान में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। सभी स्काउट गाइड एवम वरिष्ठ प्रशिक्षकों सहित ओपन दल के प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ.यादव उज्जैन पहुंचे, हेलीपेड पर हुआ स्वागत

Thu Feb 22 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव गुरूवार को उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरूवार को उज्जैन प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। हेलीपेड पर विधायक सतीश मालवीय, अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज […]