परिवार घर में सोया था, सुबह जागने पर बिखरा दिखा सामान
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। बीती रात चोरों ने नृसिंहघाट कालोनी में एक मकान को निशाना बनाया और आभूषण, नगदी और घरेलू सामान चोरी कर लिया।
नृसिंहघाट कालोनी में रहने वाले दीपक कहार का परिवार गुरुवार सुबह नींद से जागा तो घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली मिली। चोरों ने पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे आभूषण, 40 हजार रुपये नगद, मिक्सर और इलेक्ट्रिक आयरन चोरी कर लिया। परिवार को रात में वारदात की भनक तक नहीं लगी।
महाकाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।
बढ़ती चोरी की वारदातें
शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं।
- तीन दिन पहले चिमनगंज थाना क्षेत्र में तीन मकानों से चोरी हुई थी।
- कोतवाली थाना क्षेत्र में भी दो दिनों में चोरी की वारदाते हुई थीं।
- नीलगंगा, माधवनगर और नागझिरी थाना क्षेत्र में भी चोरी की बड़ी वारदाते हो चुकी हैं।
पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। शहरवासियों में चोरी की वारदातों को लेकर डर का माहौल है।
सुरक्षा के उपाय:
- शहरवासियों को अपने घरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- रात में घर से बाहर जाते समय घर को अच्छी तरह बंद कर जाना चाहिए।
- सीसीटीवी कैमरे और एलार्म सिस्टम जैसे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना चाहिए।
- पुलिस को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देनी चाहिए।
पिपलिया हामा में 2 चार पहिया वाहन चोरी का प्रयास
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया हामा में बीती रात बदमाशों ने दो चार पहिया वाहन चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस ने पूनमसिंह राजपूत की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। पूनमसिंह ने बताया कि बदमाशों ने उनकी बाउंड्रीवाल का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया था और बोलेरो का लॉक तोड़ वायरिंग काटकर ले जाने का प्रयास किया।
बदमाश बोलेरो बाउंड्रीवाल से निकालकर मेनरोड तक ले आये थे, लेकिन स्टार्ट नहीं होने पर छोडक़र चले गये। बदमाशों ने गांव में ही कान्हा मालवीय के मकान के सामने खड़ी उसकी इक्को गाड़ी भी चोरी का प्रयास किया है। बदमाशों ने इक्को का भी लॉक तोड़ दिया था और धक्का देकर कुछ दूरी तक ले गये थे, लेकिन स्टार्ट नहीं होने पर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार बदमाशों का पता लगाने के लिये कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।