छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर चिंतामण मंदिर में रचाई शादी

धमकी से डरकर खाया जहर, 6 लोगों पर दर्ज हुआ प्रकरण

उज्जैन, अग्निपथ। ग्राम डेलची में रहने वाली छात्रा ने जहर खा लिया। परिजन उसे उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सामने आया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर चिंतामण मंदिर में शादी रचाई गई और धमकी दी है कि किसी को बताया तो जान से मार देगें। पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम डेलची में रहने वाली 18 वर्षीय युवती जीडीसी कॉलेज की छात्रा है और हॉस्टल में रहती है। 16 फरवरी को वह सहेली के साथ फ्रीगंज की ओर जा रही थी। कालेज से कुछ दूरी पर उसे सहेली का दोस्त मिला और बताया कि अर्जुन का एक्सीडेंट हो गया है। छात्रा सहेली के साथ उसके दोस्त की बाइक पर अस्पताल जाने के लिये बैठ गई। दोनों उसे टॉवर पर लेकर पहुंचे।

जहां अर्जुन भी खड़ा था। उसने झूठ बोलने की वजह पूछी तो उसे पानी पीने को कहा। पानी पीने के बाद वह सुधबुध खो बैठी, उसे टॉवर से अर्जुन, लाला, सहेली प्रमिला, सुभाष, रवि, निर्मल और प्रदुम बाइक से चिंतामण मंदिर लेकर पहुंचे। जहां अर्जुन से उसकी शादी करा दी गई और गले में वर माला डालकर वीडियो बना लिया गया।

जब होश आया तो उसे सभी ने धमकी दी कि तेरी शादी अर्जुन से हो चुकी है, अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगें। वह डर गई उसे चिंतामण मंदिर से तरणताल देवासरोड लाया गया और छोड़ दिया। वह धमकी से डरकर अपने गांव चली गई। जहां उसने अपनी मां को जबरन शादी करने और धमकी देने की बात बताकर जहर खा लिया।

माधवनगर टीआई योगेन्द्र यादव ने बताया कि छात्रा के बयान दर्ज कर 6 लोगों के खिलाफ अपहण और जबरन शादी करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी की तलाश की जा रही है। आरोपी छात्रा के गांव के रहने वाले है। जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। छात्रा का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, हालत खतरे से बाहर है।

Next Post

कमी होगी पूरी: उज्जैन जिले को मिलेंगे 27 रेडियोग्राफर, 27 लैब टेक्नीशियन

Thu Feb 22 , 2024
8 फार्मासिस्ट और 54 एएनएम पदों पर भी होगी पदस्थापना, नियुक्ति के लिये स्पेशल मेडिकल बोर्ड बैठाया उज्जैन, अग्निपथ। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कुछ पदों पर नियुक्ति के लिये मेडिकल बोर्ड बैठाने के आदेश दिये थे। ताकि शासकीय अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की पूर्ति […]