8 फार्मासिस्ट और 54 एएनएम पदों पर भी होगी पदस्थापना, नियुक्ति के लिये स्पेशल मेडिकल बोर्ड बैठाया
उज्जैन, अग्निपथ। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कुछ पदों पर नियुक्ति के लिये मेडिकल बोर्ड बैठाने के आदेश दिये थे। ताकि शासकीय अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की पूर्ति की जा सके। उज्जैन जिले में भी नियुक्त हुए अ यर्थियों को मेडिकल बोर्ड होने के पश्चात नियुक्ति दी जायेगी। उज्जैन जिले में कुल 116 पद रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और एएनएम के भरे जायेंगे। इसी तारत य में चरक अस्पताल में स्पेशल मेडिकल बोर्ड बैठाया गया है।
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 12 फरवरी को परिणाम घोषित किये गये थे। परीक्षा परिणाम में पास हुए प्रदेश में एएनएम के 2576, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 472, लैब टेक्नीशियन 265, रेडियोग्राफर के 140 पदों पर अ यर्थियों को नियुक्ति देना है। इसके लिये मेडिकल बोर्ड बैठाने के निर्देश प्रदान किये गये थे। इस तरह से कुल प्रदेशभर के शासकी अस्पतालों में 3453 पदों पर भर्ती की जाना है।
उज्जैन जिले में भी सभी पदों के लिये अलग अलग तिथि निर्धारित की गई थी। जिसमें उज्जैन के सिविल सर्जन द्वारा समस्त विभागाध्यक्ष, विशेषज्ञ, पीजीएमओ, मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, तृतीय श्रेणी कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आदेशित किया गया है कि 22, 23, 24, 25, 26 फरवरी तक प्रात 9 से शाम 5 बजे तक चरक भवन में स्पेशल मेडिकल बोर्ड करवाया जाना है। जिसके चलते 22 फरवरी को चरक अस्पताल में स्पेशल मेडिकल बोर्ड बैठाया गया। जिसमें अ यर्थियों का मेडिकल किया गया।
उज्जैन जिले में 116 पदों पर नियुक्ति
स्वास्थ्य विभाग में काफी समय से कई पदों पर पैरामेडिकल स्टाफ की कमी देखी जा रही थी। इसी की प्रतिपूर्ति करने के लिये कर्मचारी चयन मंडल द्वारा उक्त पदों पर नियुक्ति की गई है। इनमें उज्जैन जिले में एएनएम के 54, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 8, लैब टेक्नीशियन के 27 और रेडियोग्राफर के 27 पदों पर नियुक्ति के लिये मेडिकल किया जा रहा है। जोकि 26 फरवरी तक लगातार चलेगा। इसके बाद भोपाल जाकर दस्तावेज जमा करवाये जायेंगे और नियुक्ति पत्र लिये जायेंगे।
दो दिन का अवकाश होगा निरस्त
स्पेशल मेडिकल बोर्ड तो बैठा दिया गया है, जिसमें जिला और चरक अस्पताल का स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है। 24 फरवरी को रविदास जयंती का अवकाश और 25 फरवरी को रविवार का अवकाश का लाभ इन कर्मचारियेां को नहंी मिल पायेगा। ऐसे में कर्मचारी अवकाश नहीं मिलने पर मायूस हो रहे हैं। ज्ञात रहे कि इन कर्मचारियों को अवकाश पर ड्यूटी आने का कोई शुल्क स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिलता है।