हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में हम सब सहभागी हो: डॉ.मोहन यादव

दीपोत्सव कार्यक्रम 9 अप्रैल हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने की अपील

उज्जैन में 9 अप्रैल को 27 लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीपोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की

उज्जैन, 22 फरवरी 2024: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले शिव ज्योति अर्पणम-2024 कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि इस बार दीपोत्सव में 27 लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीप प्रज्वलन हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह कार्यक्रम उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करेगा। उज्जैनवासियों को इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा:

  • उज्जैन को धार्मिक पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
  • बाबा महाकाल मंदिर, महाकाल लोक और दीपोत्सव इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
  • उज्जैन में आने वाले मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा।
  • शिप्रा नदी के शुद्धिकरण के लिए दीर्घ कार्य योजना बनाई गई है।

बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि दीपोत्सव में आमजन की सहभागिता अधिक से अधिक हो, इसके लिये उज्जैन में कई विकास कार्यों की स्वीकृति मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा दी गई है। शिप्रा नदी के शुद्धिकरण के लिये भी दीर्घ कार्य योजना बनाई गई है। शिप्रा नदी के उद्गम स्थल से लेकर उज्जैन तक पूरी तरह से शुद्ध एवं निर्मल किया जायेगा। इसके लिये इन्दौर से आने वाली कान्ह नदी के अशुद्ध पानी को पूरी तरह से डायवर्ट किया जायेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम उज्जैन के विकास के लिये कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।

  • महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, श्याम बंसल, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्रसिंह अरोरा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

शिव ज्योति अर्पणम-2024 हेतु गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

Next Post

महाकाल मंदिर: 8 व 9 मार्च की भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग ब्लॉक

Thu Feb 22 , 2024
महाशिवरात्रि पर्व के चलते महाकाल मंदिर में दो दिन के लिए भस्म आरती की बुकिंग ऑफ लाइन की उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में शिवरात्रि पर्व 8 मार्च और अगले दिन 9 मार्च के लिए भगवान महाकाल की भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग नही हो सकेगी। मंदिर प्रशासन […]