सीएम ने अचानक हेल्पलाइन का निरीक्षण किया, शिकायत करने वालों से की बात
उज्जैन (एसएन शर्मा), अग्निपथ। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को अपने गृह नगर उज्जैन में नायक के एक दिन के सीएम अनिल कपूर की तरह नजर आये। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने वालों से कॉल कर बात की। सीएम ने उनकी शिकायत पूछी और उनका स्टेटस लिया। साथ ही एक युवक को पिता के इलाज के लिए 1 लाख रुपए के मदद की घोषणा भी की।
सीएम शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम पहुंचे थे। यहां उन्होंने पहला कॉल ग्राम पंचायत अक्याजस्सा के नवीन माथुर को लगाया। सीएम उनसे बोले, हेलो, मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहा हूं। आपने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी क्या? नवीन ने सीएम को बताया कि उनके पिता पैरालिसिस की समस्या से पीडि़त हैं। बैंक ने उनका खाता बंद कर दिया है। पैसा निकालने में समस्या हो रही है। सीएम ने नवीन को स्मार्ट सिटी कार्यालय बुलाकर मुलाकात की। जिला प्रशासन को उसे 1 लाख रुपए की मदद देने के निर्देश दिए।
दूसरा कॉल सुनैना, निवासी पारदी, ग्राम पंचायत अजीमाबाद को लगाया। सुनैना ने बताया कि उनकी बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। सीएम ने कहा कि आपको हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
सीएम बोले- ऐसे कदम लगातार जारी रहेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, आज मैंने अचानक सीएम हेल्पलाइन सेवा की समीक्षा की और दो लोगों से बातचीत की है। हमने उनमें से एक को मदद भी प्रदान की है, जिसकी उन्हें जरूरत थी। इस प्रकार के कदम लगातार जारी रहेंगे। सीएम ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने बुलवाया- शिकायतों का किया निराकरण
नवीन माथुर ने बताया कि मैं ऋषिनगर में रहता हूं। यह इलाका डॉ. मोहन यादव के विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। शुक्रवार दोपहर अचानक कॉल आया था। बात हुई। मुझे बुलवाया गया। बैठक के बाद सीएम डॉ. यादव ने मुलाकात की। मैंने उन्हें पिता को पैरालिसिस की समस्या बताई। उन्होंने तुरंत एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा, मेरी अन्य साइबर संबंधी शिकायत के निराकरण का भी आदेश दिया।
उज्जैन में 1 मार्च से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
सीएम ने कहा, उज्जैन में आगामी 1 और 2 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक विकास की अनेक संभावनाएं हैं, इन्हें साकार किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए मैं उद्योगपतियों को आमंत्रित करता हूं।