मंछामन की मल्टी का काम जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, ताकि गरीबों को मकान मिले: महापौर टटवाल

उज्जैन (राजेश रावत) । लंबे समय से मंछामन की मल्टी का काम अधूरा पड़ा हुआ है। अब एक ही लक्ष्य है कि इस मल्टी का काम पूरा कराया जाए। उक्त बात महापौर मुकेश टटवाल ने चर्चा करते हुए कही। वे अपने जन्मदिन पर आए मीडिया के लोगों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दो बार मल्टी को बनाने वाला ठेकेदार काम छोडक़र जा चुका है। इसलिए फिर से टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही टेंडर आमंत्रित करके काम को समय में पूरा कराया जा सकेगा। टटवाल ने कहा कि उन्हें इस बात का बुरा लगता है कि लंबे समय से गरीब अपने मकान की आस लगाए हुए हैं। परन्तु हम उन्हें नहीं दे पाए हैं। कई लोग मेरे पास आते रहते हैं और अपनी समस्या बताते हैं। कई लोगों ने तो मकान मिलने की अपेक्षा ही छोड़ दी है।

उल्लेखनीय है कि मंछामन मल्टी में 288 मकान बनाने की योजना नगर निगम ने बनाई थी। 2017 में इस योजना के तहत टेंडर आमंत्रित किया गया था। सन 2019 में अहमदाबाद का ठेकेदार काम अधूरा छोडक़र चला गया। इसके बाद नगर निगम ने फिर से टेंडर आमंत्रित किया था। 2019 से 2023 तक यह काम पूरा होना था। परन्तु 2023 के अगस्त में ठेकेदार काम अधूरा फिर से छोडक़र चला गया। अब 2024 में फिर से इस काम का टेंडर आमंत्रित किया जा रहा है। बताया जाता है कि छह लोर का काम है। इसमें से चार लोर का फाउंडेशन भरा जा चुका है।

पीएम आवास के काम में भी तेजी का प्रयास

नगर निगम पीएम आवास योजना के तहत 152 ईडब्ल्यूएस के मकानों का निर्माण कर चुकी है। वहीं एलआई श्रेणी के 18 मकान पुलिस कर्मचारियों को दिए गए हैं। इसका पैसा निगम के पास आ चुका है। जल्द ही इस काम को पूरा करके मकान सौंपे जाएंगे। वहीं अलखधाम कालोनी में भी नगर निगम 88 दुकानों का निर्माण कर रहा है। इनका काम भी जल्द पूरा करने के प्रयास कराए जा रहे हैं।

महापौर ने गौ सेवा कर मनाया जन्मदिवस

शुक्रवार को शहर के प्रथम नागरिक महापौर मुकेश टटवाल द्वारा अपना जन्म दिवस बड़े ही सौहार्द पूर्वक मनाते हुए सर्वप्रथम बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करते हुए आशीर्वाद लिया गया तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों में स िमलित होते हुए अपना जन्म दिवस मनाया। महापौर द्वारा सर्किट हाउस पहुंच कर मध्य प्रदेश में मु यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की गई।

महापौर मुकेश टटवाल द्वारा सर्वप्रथम श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के पूजन अर्चन किया गया पश्चात रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला में गौ सेवा करते हुए गौवंश का पूजन अर्चन किया गया साथ ही गुड, खली एवं घास खिलाई गई। महापौर श्री टटवाल द्वारा संत श्री गाडगे की जन्मतिथि पर संत गाडगे उद्यान पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। महापौर मुकेश टटवाल के जन्मदिवस के अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ ही पार्षणगण मौजूद थे।

Next Post

महामृत्युंज्य द्वार पर कार ने दंपति को कुचला, पत्नी की मौत

Fri Feb 23 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड महामृत्युंज्य द्वार कार चालक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया था। दोनों गंभीर घायल हो गये थे। उन्हे निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की मौत हो गई। पति का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। ग्राम […]