आगर रोड पर हुई लूट की वारदात, साथी की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। बाइक सवार दंपति के साथ 2 बदमाशों ने पर्स लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने 12 घंटे बाद एक को हिरासत में ले लिया है। दूसरे की तलाश जारी है। हिरासत में आये बदमाश से पर्स बरामद कर लिया गया है। उसके साथी का सुराग मिल गया है, जिसकी गिर तारी के प्रयास किये जा रहे है।
शिवांश पैराडाइज कालोनी में रहने वाला पंकज पिता मोहन निगम गुरुवार देर शाम रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्नी प्रीति के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। आगररोड पर कुकी ढाबे के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आये 2 बदमाशों ने पंकज की पत्नी के हाथ से पर्स झपटा और भाग निकले।
पंकज ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की और वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें बदमाशों की पहचान हो गई। जिनकी तलाश में अंकपात मार्ग स्थित विष्णु कालोनी और कमल कालोनी में दबिश दी गई।
अलसुबह एक बदमाश नीरज उर्फ छोटू को हिरासत में लिया गया। जिसने पूछताछ में अपने साथी का नाम बता दिया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये पहुंची, लेकिन वह फरार होना सामने आया।
शुक्रवार दोपहर सीएसपी सुमित अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों जो पर्स लूटा था, उसमें 5 हजार रूपये नगद और मोबाइल रखा था। हिरासत में आये बदमाश से लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ पर्स बरामद किया गया है। जिसमें रखा सामान भी मिल गया है। बदमाश को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जिससे पूछताछ कर उसके साथी का सुराग तलाशा जा रहा है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूर्व में भी दर्ज है दोनों बदमाशों पर प्रकरण
सीएसपी अग्रवाल ने बताया कि हिरासत में आये बदमाश और उसके साथी पर पूर्व में भी लूट, मारपीट और आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज है। दोनों नशा भी करते है, जिसके लिये वारदातों को अंजाम देते है। वारदात के बाद बदमाशों की तलाश और एक को गिरफ्तार करने में टीआई आनंद तिवारी, एसआई राजाराम चौहान, प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, आशुतोष नागर, आरक्षक श्यामवरण, हिमांशु सारंगे और सैनिक चंदनसिंह की भूमिका रही है।