421 करोड़ से संवरेगा उज्जैन रेल्वे स्टेशन, दो साल में बनकर होगा तैयार

पीएम मोदी ने उज्जैन रेलवे स्टेशन को दी सौगात

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन सहित देश के 554 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए पीएम मोदी सोमवार को वर्चुअली जुड़े। पीएम ने रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण सहित अंडरब्रिज और अन्य कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर परिसर में हुए कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, पारस जैन, विधायक सतीश मालवीय, निगम सभापति कलावती यादव सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम का आभार माना। पीएम के सवाल पर वैष्णव ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के करीब 40 लाख लोग वर्चुअली जुड़े हैं। इनमे 20 एजीएम,11 सीएम, 8 डिप्टी सीएम, देश भर के सांसद, 1100 से अधिक विधायक भी जुड़े थे। पीएम ने इतनी बड़ी संख्या में जुड़े लोगों का आभार मानकर विकसित रेल की जानकारी दी। कहा कि आज के भारत ने छोटे सपने देखना बंद कर दिए हैं। आज का भारत जो करता है, वो बड़ा करता है। जून से सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत होने वाली है। आगे और भी विकास के कई कार्य होना बाकी हैं। पीएम ने उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए 421 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने सोमवार को भारतीय रेलवे में 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड, ओवरब्रिजों, अंडरपास का लोकापर्ण और शिलन्यास शामिल है। इस कार्यक्रम के तहत रतलाम मंडल के 11 स्टेशनों इंदौर, उज्जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर , दाहोद, लिमखेड़ा सहित दो रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज शामिल है।

उज्जैन का रेलवे स्टेशन आगामी दो वर्षों में एयरपोर्ट की तरह भव्य और सुविधाओं से लेस नजर आएगा। सोमवार को उज्जैन, इंदौर, नागदा, खाचरौद सहित रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुडक़र भूमि पूजन किया। उज्जैन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े थे। इसके साथ ही नागदा में राज्यपाल मांगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव सीहोर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी यह सुविधाएं

  • यात्रियों के लिए बनेगा कैफेटेरिया
  • मनोरंजन सुविधा के लिए विशाल रूफ प्लाजा होगा।
  • शहर के दोनों किनारों पुराने शहर व फ्रीगंज को रेलवे ट्रैक के दोनों ओर स्टेशन भवनों के साथ स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
  • फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह, स्थानीय उत्पादों के लिए जगह आदि सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
  • स्टेशन को आरामदायक, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के अलावा लिफ्ट, एस्कलेटर लगाए जाएंगे।
  • ग्रीन बिल्डिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा।दिव्यांगजन को अनुकूल सुविधाएं देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • आगमन, प्रस्थान का अलग-अलग गेट के साथ ही सभी सुविधाओं से लैस प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।सीसीटीवी कैमरों के लिए अलग कमांड और कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

Next Post

उज्जैन में राहुल की सभा कार्तिक मेला ग्राउंड पर होगी, रोड शो निरस्त

Mon Feb 26 , 2024
5 मार्च को राहुल गांधी की न्याय यात्रा उज्जैन आएगी उज्जैन, अग्निपथ। राहुल गांधी की न्याय यात्रा 5 मार्च को चार बजे उज्जैन आएगी। दर्शन के बाद राहुल सीधे कार्तिक मेला ग्राउंड जाएंगे। जहां पर सभा को संबोधित करेंगे। महाकाल मंदिर से देवास गेट तक होने वाला रोड शो कैंसिल […]