होम स्टे के संभागीय पदाधिकारियों की नियुक्त होगी

उज्जैन, अग्निपथ। एक दिवसीय व्यापार शिखर शिविर का आयोजन उज्जैन में किया गया। इस बैठक होम स्टे से जुड़े व्यापारियों ने फैसला किया कि होम स्टे के संभागीय पदाधिकारियों की नियुक्त एक माह के अंदर की जाएगी। बैठक में मध्यप्रदेश स्टे एसोसिएशन के कोर टीम के प्रमुख सदस्य राकेश कुमार रॉय, अनुराग गुप्ता, अश्विन जैन, अनिरुद्ध जट्टी, विजय जोशी, मनोज श्रीवास्तव, मनोज तिवारी जी उपस्थित थे।

इस एक दिवसीय समिट में उज्जैन एवम मध्य प्रदेश के अन्य सभी संभाग से आए हुए 54 स्टे यूनिट्स के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रदेश के बाकी सभी 9 संभाग के स्टे यूनिट्स ( होम स्टे , फॉर्म स्टे, ग्राम स्टे एवम बी. एन. बी.) के ऑनर्स कमसे पांच सदस्य को चयनित कर अपने संभाग के एसोसिएशन का

मध्य प्रदेश के स्टे एसोसिएशन की कोर टीम की निगरानी में पांच संभागीय पदाधिकारी की नियुक्ति एक माह के अंदर करना तय किया गया है। बैठक में तय किया गया कि उज्जैन स्टे एसोसिएशन ने सदस्यों के रजिस्टर्ड होमस्टे के मप्र ट्यूरिजम बोर्ड द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट्स को परमानेंट करने तथा कुछ सदस्यों के वर्तमान होम स्टे में नए रुम एडिशन की परमिशन पर विचार कर एक्सटेंशन देने की मांग को पूरी करने का अनुरोध किया।

Next Post

शैलेंद्र व्यास को चैन्नई में मिला जेपीयार बॉडी बिल्डिंग अवार्ड

Mon Feb 26 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के तत्वावधान में तमिलनाडु बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं जेपीयार यूनिवर्सिटी द्वारा मिस्टर इंडिया जूनियर/ दिव्यांग्य/ वूमेंस नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन चैन्नई में किया गया। राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके को तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थिरुमा सुब्रमण्यम, विधायक रमेश अरविंद, […]