शैलेंद्र व्यास को चैन्नई में मिला जेपीयार बॉडी बिल्डिंग अवार्ड

उज्जैन, अग्निपथ। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के तत्वावधान में तमिलनाडु बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं जेपीयार यूनिवर्सिटी द्वारा मिस्टर इंडिया जूनियर/ दिव्यांग्य/ वूमेंस नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन चैन्नई में किया गया। राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके को तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थिरुमा सुब्रमण्यम, विधायक रमेश अरविंद, पदमप्रेमचंद ढींगरा, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतर राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री चेतन पठारे, आईबीबीएफ की महासचिव हीरल सेठ, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिन तिवारी ने बॉडी बिल्डिंग खेल को लगतार प्रमोट करने पर जेपीयार बॉडी बिल्डिंग अवार्ड से स मानित किया। मध्यप्रदेश के बॉडी बिल्डर राजीव साहू को मिस्टर इंडिया मास्टर्स का खिताब प्राप्त हुआ।

डॉ. पल्लवी किशन अटल अवार्ड से सम्मानित

उज्जैन, अग्निपथ। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउण्डेशन, भारत एवं अटल भारत क्रीड़ा एवं कला संघ, भारत द्वारा कला के क्षेत्र में निरंतर अनुशासित कार्य करते हुए नित नए आयाम रच कर उज्जयिनी का नाम गौरवान्वित करने वाली डॉ. पल्लवी किशन को शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में अटल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रतिकल्पा संस्था के सचिव कुमार किशन ने बताया कि कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश टटवाल महापौर, राजेंद्र भारती पूर्व विधायक, चित्रेश शर्मा, राजशेखर व्यास, महेश गोयल उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य एवं मालवी पारंपरिक लोक कलाओं की प्रस्तुति दी।

प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में कुमारी जयवी व्यास, स्वधा चतुर्वेदी, ईशान्वी राठौर, रिद्धिमा खंडेलवाल, भुवनेशी समाधिया, निष्ठा शर्मा, स्तुति शर्मा, कावेरी कश्यप, आस्था मेहर शामिल थीं। इस अवसर पर प्रतिकल्पा परिवार एवं उज्जैन के अनेक वरिष्ठ कलाकारों द्वारा डॉ. पल्लवी किशन को प्राप्त इस उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की।

Next Post

महाकाल मंदिर के सफाई कर्मचारी ड्यूटी टाइम में होटल में पकड़ाये, दोनों सस्पेंड

Mon Feb 26 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में तैनात सफाई कर्मचारी रविवार शाम को ड्यूटी टाइम में एक होटल में पकड़े गये हैं। सफाई कर्मचारी के सुपरवाइजर ने उन्हें होटल में पकड़ा और बाद में उन्हें सस्पैंड कर दिया गया। सफाई कर्मचारी अमन (उम्र करीब 25 साल) अपने से करीब 10 साल […]
निलंबित, suspend, निलंबन