दुल्हे की बहन का चोरी हुआ बेग, रखे थे 1.70 लाख और आभूषण

chori bag

वैभव गार्डन में हुई वारदात, नाबालिग का सामने आया फुटेज

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड पर मैरिज गार्डन से बीती रात दुल्हे की बहन का बेग चोरी हो गया। जिसमें 1 लाख 70 हजार रूपये नगद और आभूषण रखे हुए थे। वारदात के बाद नाबालिग का फुटेज सामने आया है। नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की है।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मक्सीरोड लोटस ग्रीन कालोनी में रहने वाली पूजा पति राकेश देवड़ा के भाई योगेश का विवाह समारोह इंदौररोड कालापत्थर पर वैभव गार्डन में रखा गया था। प्रोसेशन निकलने के बाद पूजा ने अपने आभूषण उतार दिये थे और बेग में रख लिये थे। जिसमें 1 लाख 70 हजार रूपये रखे थे। उसने बेग कुर्सी पर रखा और बच्चों के लिये नूडल्स् लेने के लिये चली गई। जब वह वापस लौटी तो पर्स गायब था।

लाखों के आभूषण और रूपयों से भरा पर्स चोरी होने पर वैवाहिक कार्यक्रम में हडक़ंप मच गया। बेग की सभी जगह तलाश की गई और परिजनों से पूछताछ की गई, उसके बाद गार्डन में लगे कैमरे और वीडियो शूट करने की रिकार्डिंग को देखा गया। जिसमें अज्ञात नाबालिग बेग लेकर जाता दिखाई दिया।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। रात में ही पुलिस गार्डन पहुंची और आसपास तलाश की गई। नाबालिग का पता नहीं चलने पर पूजा की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

भाजयुमो नगर मंत्री की शादी से लिफाफों का बेग चोरी

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के खाकचौक स्थित तिरूपति गार्डन में भाजयुमो नगर मंत्री मयंक तिवारी का विवाह समारोह आयोजित किया गया था। स्टेट पर दुल्हा-दुल्हन को उपहार स्वरूप लिफाफे दिये जा है। परिजन लिफाफे बेग में रख रहे थे। जिसमें सोने के आभूषण भी रखे हुए थे।

रात 11 बजे के लगभग स्टेज पर परिजन दुल्हा-दुल्हन के साथ फोटो सेशन करा रहे थे, उसी दौरान बेग चोरी हो गया। जिसमें लिफाफे और आभूषण रखे थे। बेग गायब होने पर वीडियो रिकार्डिंग चैक की गई। जिसमें एक युवक दिखाई दिया। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर फुटेज में दिखे युवक की तलाश शुरू की है।

नानाखेड़ा क्षेत्र में अब तक तीन वारदात

पिछले एक माह में आधा दर्जन के करीब वारदात विवाह समारोह के दौरान हो चुकी है। जिसमें तीन वारदात नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के कान्हा वाटिका, वैभव गार्डन के साथ मालगुडी डेज रिसोर्ट में हुई है। तीनों वारदातों के दौरान नाबालिग के फुटेज सामने आये है। माधवनगर थाना क्षेत्र के पुलिस सामुदायिक भवन में लिफाफो का बेग चोरी होने के मामले में भी नाबालिग होना सामने आया था।

वहीं जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में युवक दिखाई दिया है। उज्जैन में वारदातों से पहले नागदा में भी होटल में आयोजित कार्यक्रम में आभूषण और लिफाफो का बेग चोरी हुआ था। जिसमें नाबालिग दिखाई दिया था। जो वारदात के बाद होटल के बाहर खड़ी फोर व्हीलर गाड़ी में सवार होता कैमरे में दिखा था। लेकिन पुलिस लगातार वारदातों के बाद भी नाबालिगों के गिरोह का पता नहीं लगा पाई है।

Next Post

कॉलेज की मान्यता खत्म की खबर के बाद , छात्रों ने किया प्रदर्शन

Mon Feb 26 , 2024
रोड पर बैठकर किया चक्काजाम, तहसीलदार व सीएसपी ने दी समझाइश धार, अग्निपथ। नर्सिंग कॉलेजों में मिले फर्जीवाड़े को लेकर प्रदेशभर के कॉलेजों की जांच गत दिनों सीबीआई द्वारा की गई थी। जिसमें धार के भी कॉलेज शामिल थे, जांच के बाद हाईकोर्ट ने जिले के कुछ कॉलेजों की स्थिति […]