उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में तैनात सफाई कर्मचारी रविवार शाम को ड्यूटी टाइम में एक होटल में पकड़े गये हैं। सफाई कर्मचारी के सुपरवाइजर ने उन्हें होटल में पकड़ा और बाद में उन्हें सस्पैंड कर दिया गया।
सफाई कर्मचारी अमन (उम्र करीब 25 साल) अपने से करीब 10 साल बड़ी एक महिला कर्मचारी के साथ अस्पताल जाने का कहकर मंदिर से निकला था। बाद में दोनों अंबर कॉलोनी स्थित एक होटल में चले गये। यहां पर सफाई सुपरवाइजर की नजर इन पर पड़ गई। उसने ड्यूटी टाइम में दोनों के यहां आने का कारण पूछा तो सफाई कर्मचारी ने सुपरवाइजर के साथ विवाद किया। मामले की जानकारी महाकाल मंदिर तक पहुंची तो केएसएस कंपनी ने दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। दोनों की ड्यूटी दोपहर 2 से रात 10 बजे की शिफ्ट में थी।
रूपयों के साथ पकड़ाया जेल प्रहरी निलंबित
उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में रविवार को जेल में ड्यूटी के लिए जाते समय जेल प्रहरी के पास 10 हजार रुपये मिले हैं, जिसे नोटिस जारी किया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने सोमवार को जेल अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया।
भैरवगढ़ जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि रविवार सुबह नियमित तलाशी के दौरानें ड्यूटी के लिए प्रहरी जा रहे थे। सभी की अंदर जाने से पहले बाहर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्रहरी तेजवीर सिंह के पास 10 हजार रुपये नगद मिले थे। प्रवेश के दौरान रूपयों के संबंध में पूछताछ की गई, वह कुछ स्पष्ट नहीं कर पाया, उसे नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया। रूपयों के संबंध में जवाब नहीं देने पर उसे सोमवार को निलंबित किया गया है। मामले की जांच जारी है।
गौरतलब हो कि केन्द्रीय जेल में प्रहरियों की भूमिका पूर्व में संदिग्ध होना सामने आ चुकी है। रविवार को पकड़ाये प्रहरी से पहले कुछ प्रहरियों को मादक पदार्थ, बीड़ी, त बाकू के साथ पकड़ा गया था। कुछ प्रहरी बंदियों को चर्चा के मोबाइल उपलब्ध कराते भी सामने आ चुके है। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर स्थानांतरण किये गये है।