चेन्नई टेस्ट का दूसरा दिन : इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा, बटलर के बाद आर्चर भी आउट; इशांत ने लगातार 2 बॉल पर विकेट लिए


चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 540+ रन बना लिए हैं। डॉम बेस और जैक लीच क्रीज पर हैं। इशांत शर्मा ने लगातार दो बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने 170वें ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर और तीसरी बॉल पर जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा। बटलर 30 और आर्चर शून्य पर आउट हुए। इशांत के टेस्ट में 299 विकेट हो गए हैं।

इससे पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट अपने 100वें टेस्ट में 218 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहबाज नदीम ने LBW किया। रूट की यह 5वीं डबल सेंचुरी रही। वे सिक्स लगाकर 200 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने। वहीं, ऑली पोप 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया।

रोहित ने बेस का कैच ड्रॉप किया

175वें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा ने डॉम बेस का कैच छोड़ दिया। वॉशिंगटन सुंदर की बॉल को बेस ने हवा में खेला। गेंद मिड-विकेट पर खड़े रोहित के पास गई और उन्होंने इसे ड्रॉप कर दिया। उस वक्त बेस 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

पिछले 60 टेस्ट में दूसरी बार 500 से ज्यादा रन
भारत ने पिछले 60 टेस्ट में दूसरी बार एक पारी में 500 से ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले 2016 में राजकोट में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के भारत दौरे का पहला टेस्ट था और ड्रॉ रहा था।

पोप-रूट के बीच 86 रन की पार्टनरशिप

पोप ने रूट के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। बेन स्टोक्स 118 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नदीम ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। रूट और स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 124 विकेट की पार्टनरशिप हुई। भारत की ओर से नदीम, जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए।

रूट भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश कैप्टन

रूट (218 रन) भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश कैप्टन बन गए। पिछला रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम था। कुक ने 2012 में कोलकाता टेस्ट में 190 रनों की पारी खेली थी।
ओवरऑल इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी ग्राहम गूच ने 1990 में लॉर्ड्स में खेली थी। तब गूच ने 333 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर रूट की पारी आ गई है।

7 साल बाद किसी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है। इससे पहले फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलन ने 302 रन की पारी खेली थी।

जो रूट की 20 शतकीय पारियों में से 50% 150+ रनों की रही है। वहीं 25% शतकीय पारियां 200+ रनों की रही है।

रूट 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। रूट का यह (218 रन) भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर भी है। इससे पहले भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 154 रन नॉटआउट था।
रूट ने 128 में से अकेले 62.5 ओवर बल्लेबाजी की
रूट डैनियल लॉरेंस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। लॉरेंस 26वें ओवर में आउट हुए थे। रूट 154वें ओवर में आउट हुए। इस लिहाज से कुल मिलाकर रूट 128 ओवर मैदान पर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 377 गेंदों का सामना किया। यानी 128 ओवर में से रूट ने अकेले 62.5 ओवर बल्लेबाजी की।

रूट ने गावर और स्टीवर्ट को पीछ छोड़ा
रूट इंग्लैंड के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर और एलेक स्टीवर्ट को पीछे छोड़ दिया है। रूट के टेस्ट क्रिकेट में अब 8467 रन हैं।

आखिरी 3 टेस्ट में रूट की दूसरी डबल सेंचुरी
रूट ने अश्विन की बॉल पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया। इस टेस्ट को मिलाकर उन्होंने पिछले तीन टेस्ट में 2 डबल सेंचुरी लगाई हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 228 रन और दूसरे टेस्ट में 186 रन की पारी खेली थी। वह लगातार 3 या इससे ज्यादा टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 2007 में सबसे ज्यादा लगातार 4 टेस्ट में 150+ रन की पारी खेली थी।

Next Post

आरडी गार्डी अस्पताल पर किया 50 हजार जुर्माना

Sat Feb 6 , 2021
स्वच्छता अभियान में कार्रवाई, खुले में डाला था एक ट्रॉली कचरा उज्जैन, अग्निपथ। स्वच्छ भारत अभियान में शहर को अव्वल लाने की नगर निगम की कोशिशों को अब भी कई संस्थान धता बता रहे हैं। कोविड-19 के इलाज के लिए सरकार ने जिस आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को शहर […]