रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के पहले दिन हुई घोषणा
उज्जैन, अग्निपथ। मप्र में 75 हजार करोड़ का निवेश अडाणी समूह करेगा। यह घोषणा अडाणी इंटरप्राइजेस के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने करते हुए कहा कि अडाणी समूह मप्र में 5000 हजार रुपए की लागत से उज्जैन, इंदौर और भोपाल के बीच महाकाल एक्सप्रेस बनाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महाकाल की नगर में उज्जैन में रीजनल कान्क्लेव के पहले दिन नया इतिहास बन गया है। प्रदेश में 12170 करोड़ रुपए का निवेश करके 283 इकाइयों की स्थापना उद्योग समूह के द्वारा की जाएगी। डॉ यादव ने कहा कि इन उद्योगों की स्थापना से प्रदेश के 26 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि व्यापार -व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है। इसी की वजह से प्रदेश में उद्योगपति लगातार निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस दौरान उद्योगों को धरातल पर लाने के लिए उद्योगपतियों को 508 हेक्टयेर भूमि के आवंटन आदेश का वितरण किया गया।
मप्र में निवेश का माहौल, 30 करोड़ की संपत्ति 300 करोड़ की हो गई
रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके एक परिचित उद्योगपति ने मप्र में कुछ सालों पहले इंवेस्ट किया था। मप्र में उद्योगों के अनुकूल माहौल होने की वजह से उनकी संपत्ति अब 300 करोड़ की हो गई है। मैं प्रदेश के और इस कान्क्लेव में मौजूद उद्योगपतियों का आव्हान करता हूं कि आप मप्र में निवेश करें। आपको और आपके उद्योग को लाभ मिलेगा। मप्र की इकोनामी भी बढ़ेगी।