रतलाम में व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 7 लाख रु. मांगे

रतलाम, अग्निपथ। शहर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। एक महिला ने रतलाम के व्यापारी को वाट्सअप पर मैसेज कर बातचीत की। वीडियो कॉल कर इंदौर बुलाया। होटल में मुलाकात की। होटल में महिला ने अकेले मिल अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद से लगातार ब्लैकमेल कर 7 लाख रुपए मांगे। साढ़े तीन लाख रुपए ऐठ लिए।

व्यापारी का एक दोस्त भी हनी ट्रेप में शामिल रहा। आरोपी महिला व उसके दो साथियों के खिलाफ माणकचौक पुलिस ने केस दर्ज किया है। रतलाम के चमारिया नाका निवासी संदीप (30) पिता गोपाल कसेरा को करीब 4 माह पूर्व 14 अक्टूबर 2023 को एक अनजान मोबाइल नंबर से किसी महिला का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इस पर बातचीत शुरू हुई। महिला ने शेयर मार्केटिंग से संबंधित बातचीत की।

बातचीत के बीच महिला ने संदीप कसेरा को वीडियो कॉल कर मिलने के लिए इंदौर बुलाया। अगले दिन संदीप अपने मित्र रवि प्रजापत के साथ इंदौर गया। जहां महिला, साथी रवि प्रजापत एवं विवेक प्रजापत तीनों ने मिलकर संदीप कसेरा को योजना बनाकर एक होटल में ले गए। संदीप कसेरा महिला के साथ एक होटल में अकेले में मिला।

इस दौरान आरोपी महिला द्वारा अश्लील वीडियो बना लिया। अगले दिन रवि प्रजापत संदीप को फिर इंदौर ले गया। वहां विवेक प्रजापत के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के नाम पर ब्लैकमैल किया। महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो दिखाया। वीडियो दिखाकर रवि व विवेक ने मामले को खत्म करने के लिये 7 लाख रुपए की मांग की। 3.3 लाख रुपए मोबाईल फोन पे के माध्यम से जमा कराए। 20 हजार रुपए नगदी लिए। 2.5 लाख रुपए व 1.35 लाख रुपए के दो चेक लिए। उसके बाद भी रवि प्रजापत व विवेक प्रजापत व महिला द्वारा संदीप कसेरा को डरा धमका कर ब्लैकमेल कर ओर रुपयों की मांग कर रहे थे।तब संदीप पुलिस के पास पहुंचा। पूरा घटनाक्रम बताया।

महिला फरार, दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम के माणकचौक थाना पुलिस ने संदीप कसेरा की रिपोर्ट पर आरोपी महिला व उसके दोस्त रवि उर्फ दिनेश (30) बारवाल पिता सत्यनारायण बारवाल निवासी 66 ज्योति नगर रतलाम एवं विवेक (22) पिता संतोष प्रजापत निवासी पांचु कुमार की चाल एबी रोड एमआईजी इंदौर के खिलाफ धारा 388, 389, 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि आरोपी महिला फरार है। दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

सैलाना विधायक को गिरफ्तार करेगी पुलिस

Fri Mar 1 , 2024
फरार विधायक डोडियार ने वीडियो जारी कर कहा- बीजेपी करा रही झूठे केस मेडिकल संचालक से मांगे थे एक करोड़ रतलाम, अग्निपथ। जिले के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस गिरफ्तार करेगी। मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड़ रुपए की डिमांड करने के मामले में गुरुवार शाम को उनके […]