अभा क्षत्रिय महासभा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया सम्मान

अभिषेक सिंह बैस शहर अध्यक्ष तथा जितेंद्र सिंह राजावत जिलाध्यक्ष नियुक्त

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट की अनुशंसा पर तथा प्रदेशाध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार की सहमति से राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने उज्जैन शहर इकाई के अध्यक्ष पद पर अभिषेकसिंह बैस तथा जिलाध्यक्ष पदपर जितेन्द्रसिंह राजावत को नियुक्त किया है । इस अवसर पर समाजजनों ने श्री बैस तथा श्री राजावत जी का पुष्पमालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया ।

परस्पर बैंक के शाखा प्रबंधक व वरिष्ठ लेखापाल का सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन

उज्जैन, अग्निपथ। परस्पर सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक विनोद पण्डया व वरिष्ठ लेखापाल डॉ. छाया अन्वेकर का सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया गया।

परस्पर सहकारी बैंक की पटनी बाजार शाखा में शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत विनोद पांण्ड्या ने बैंक में लगभग 37 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी हैं। इसी प्रकार वरिष्ठ लेखापाल डॉ. छाया अन्वेकर के पद से 38 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत हुई हैं। सेवानिवृत्ति पर देवासगेट स्थित बैंक में बैंक के अध्यक्ष अनिलसिंह चंदेल, उपाध्यक्ष ठा. हरदयालसिंह एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार एसएनशर्मा एवं संचालकगण सर्वश्री पुरुषोत्तम मिस्त्री, श्रीराम सांखला, डॉ. अजयशंकर जोशी, मोतीलाल निर्मल, राजेश गुप्ता, दिनेशप्रताप सिंह बैस, श्रीमती निशा त्रिपाठी, श्रीमती गीता रामी एवं मुख्य महाप्रबंधक एसएनसोमानी आदि ने शॉल, श्रीफल, पुष्पमालाओं के साथ श्री पाण्डया व डॉ. अन्वेकर का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री चंदेल ने कहा कि श्री पांण्डया एवं श्रीमती अन्वेकर जी की सेवाओं से बैंक सदस्यों को संतुष्टि हुई है तथा बैंक के प्रति सदस्यों का विश्वास बड़ा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवानिवृत कुलपति बालकृष्ण शर्मा, एवं बैंक की पूर्व अध्यक्ष शशि चंदेल भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन बैंक उपाध्यक्ष ठा. हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया एवं आभार मुख्य महाप्रबंधक एस.एन. सोमानी ने माना ।

 

Next Post

11 ब्राह्मणों ने महाकाल भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया

Fri Mar 1 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। संहार शक्ति व तमोगुण के अधिष्ठाता सदाशिव की रात्रि महाशिवरात्रि महापर्व शिव आराधना की सर्वश्रेष्ठ रात्रि मानी जाती है क्योंकि, चतुर्दशी के स्वामी स्वयं शिव है। सनातन धर्म में 12 माह की 12 शिवरात्रियां होती है। जिसमे फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि महाशिवरात्रि के नाम से […]